Madhya Pradesh Minister Suresh Dhakad Nephew Anil Dhakad Body Found Today In Forest In Shivpuri | राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का भांजा कटिंग कराने और बाइक ठीक कराने का कहकर घर से गया था, दो दिन बाद जंगल में मिली लाश

Madhya Pradesh Minister Suresh Dhakad Nephew Anil Dhakad Body Found Today In Forest In Shivpuri | राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का भांजा कटिंग कराने और बाइक ठीक कराने का कहकर घर से गया था, दो दिन बाद जंगल में मिली लाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Minister Suresh Dhakad Nephew Anil Dhakad Body Found Today In Forest In Shivpuri

शिवपुरी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के भांजे का शव मिला है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  • पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले हो गई थी मंत्री के भांजे की मौत, मंगलवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लोक निर्माण विभाग में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के सगे भांजे की लापता होने के तीन दिन बाद जंगल में लाश मिली है। उनका भांजा अनिल वर्मा (28) तीन दिन पहले बाइक लेकर कटिंग कराने और गाड़ी में तेल भराने का कहकर घर से निकला था। देर रात उसकी लाश जंगल में मिली है।

पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले हो मंत्री के भांजे अनिल वर्मा की मौत हो गई है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है। इसके पहले मंगलवार को परिजनों ने थाने में भांजे के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला छर्च थाना क्षेत्र का है, यहां की पुलिस के साथ ही बैराड़ और पोहरी थाना की पुलिस भी दो दिन से तलाश में जुटी हुई थी।

अनिल (28) पुत्र ब्रजमोहन वर्मा निवासी ग्राम पुरा 24 अगस्त को घर से निकला था। घर पर अपनी मां से कहा था कि बाइक में आवाज आ रही है, इसलिए उसे ठीक कराने छर्च जा रहा हूं, बालों की कटिंग भी करानी है, लेकिन उसके बाद अनिल घर वापस नहीं लौटा है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।

0



Source link