MLA Sudesh Rai sent two people injured in an accident on Bhopal-Indore highway from his vehicle | भोपाल-इंदौर हाइवे पर हादसे में घायल दो लोगों को भाजपा विधायक सुदेश राय ने अपने वाहन से भेजा जिला अस्पताल

MLA Sudesh Rai sent two people injured in an accident on Bhopal-Indore highway from his vehicle | भोपाल-इंदौर हाइवे पर हादसे में घायल दो लोगों को भाजपा विधायक सुदेश राय ने अपने वाहन से भेजा जिला अस्पताल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • MLA Sudesh Rai Sent Two People Injured In An Accident On Bhopal Indore Highway From His Vehicle

सीहोर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर में भाजपा विधायक सुदेश राय (बीच में नीली शर्ट) ने हाइवे पर सड़क हादसे में घायल दो लोगों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया।

  • घटना स्थल पर वीडियो बना रहे लोगों को समझाइश दी, कहा- पहले इनकी मदद करें

गुरुवार को भोपाल-इंदौर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में डोडी निवासी दो लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। यह देख भाजपा के सीहोर विधायक सुदेश राय वहां रुके और दोनों घायलों को लोगों की मदद से उठाकर अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने वहां पर वीडियो-फोटो बनाने वाले लोगों को समझाइश दी कि वह पहले लोगों की मदद करें, इसके बाद ही दूसरे काम करें।

सुदेश राय ने मौके पर मौजूद भीड़ को समझाया कि पहले लोगों की मदद करें फिर वीडियो फोटो बनाएं।

सुदेश राय ने मौके पर मौजूद भीड़ को समझाया कि पहले लोगों की मदद करें फिर वीडियो फोटो बनाएं।

गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब विधायक सुदेश राय और उनके निजी सहायक सतीश मंत्री, गनमैन कमल सिंह की जागरूकता के चलते इंदौर भोपाल हाईवे पर हादसे का शिकार हुए दो लोगों की जान बच गई। विधायक सुदेश राय के निर्देश पर हादसे में बुरी तरह घायल हुए ग्राम डोडी निवासी अजीज खां, अर्शी खां को विधायक के वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया।

सीहोर में विधायक सुदेश राय ने घायलों को लोगों की मदद से उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।

सीहोर में विधायक सुदेश राय ने घायलों को लोगों की मदद से उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।

घायलों के समय पर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर उनकी जान बचा ली। हादसा होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ में शामिल लोग इस दौरान वीडियो बना रहे थे। विधायक ने उन लोगों को भी समझाईश दी और कहा कि वीडियो बनाने की जगह घायलों की मदद करें। उन्होंने तत्काल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

0



Source link