नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) को शुरू होने लगभग तीन हफ्तों का समय शेष है. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम इस बार के आईपीएल को जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार कर रही हैं. लेकिन खासकर वो आईपीएल टीम जिन्होंने कभी भी आईपीएल टाइटल अपने नाम नहीं किया है, जैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. जी हां आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) ने हाल ही में यह बताया है कि टीम के वो कौन से खिलाड़ी हैं, जो आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों से भार को कम करेंगे, साथ ही विपरीत परिस्थितियों में टीम के लिए संकट मोचन का किरदार अदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-48 साल की उम्र में किया कमाल, CPL खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने प्रवीण तांबे
एरोन फिंच के आने से कोहली को मिलेगी राहत
आईपीएल नीलमी 2020 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को खरीदा था. अब ऐसे में आरसीबी के कोच साइमन कैटिच का मानना है कि टीम में फिंच के आने से विराट कोहली को काफी फायदा मिलेगा. क्योंकि एरोन फिंच काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान हैं.
जिसकी बदौलत कोहली को उनके नेतृत्व की क्षमता के तहत आईपीएल 13 (IPL 13) में काफी मदद मिलने वाली है. इसके अलावा कैटिच ने बताया कि उन्हें इंटरनेशनल दर्जे पर बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों की जरूरत थी और फिंच उनमें से एक हैं.
एबी डिविलियर्स, चहल, स्टेन और मॉरिस हो सकते ट्रंप कार्ड
दूसरी ओर साइमन कैटिच ने यह भी बताया है कि केवल कंगारू टीम के कप्तान एरोन फिंच ही नहीं उनके साथ-साथ हमारी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमें एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने क्रिकेट अनुभव से कप्तान विराट कोहली की काफी सहायता कर सकते हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के लिए हर स्थिति में कप्तान की उम्मीद पर खरा उतरे सकते हैं.
साथ ही उनके लिए एक ढाल की तरह काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में ऐसा 3 बार हुआ है, जब विराट कोहली की सेना आईपीएल फाइनल में पहुंची है. साल 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने खिताबी मुकाबले तक का सफर तय किया. हालांकि टीम कभी भी चैंपियन नहीं बन पाई.