दमोह30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- युवाओं ने एक सप्ताह में सड़क के गड्ढे नहीं भरे जाने पर अधिकारियों को कीचड़ गिफ्ट करने की चेतावनी दी
शहर की अधिकांश सड़कें बारिश में जर्जर हो चुकी हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं और कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।
शहर के बजरिया वार्ड जटाशंकर से कंकाली माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ है, जिस पर पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क का सुधार कार्य नहीं होने पर बुधवार को जागरूक युवाओं ने बजरिया वार्ड नंबर 5, 6 जटाशंकर से कंकाली माता मंदिर न्यू दमोह जाने वाली रोड पर बीच रोड पर वार्डवासियों सहित बेशरम के पौधे खड़े किए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सभी ने एक सप्ताह में सड़क सुधार कराने की बात कही, अन्यथा अधिकारियाें जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का सुधार कार्य नहीं होता है तो सड़क की कीचड़ उन्हें गिफ्ट करेंगे।
अखिलेश ठाकुर ने प्रशासन को चेताया एवं कहा कि यदि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो कीचड़ लेकर अधिकारी-जनप्रतिनिधियों के घर जाएंगे और उन्हें गिफ्ट करेंगे। राहगीरों ने भी अपनी पीड़ा बताई एवं अस्पताल, मंदिर जाने में हो रही समस्याओं को उजागर किया।
कंकाली माता मंदिर चौराहे पर होटल संचालक पुन्नू पटेल ने बताया कि रोड खराब होने की वजह से बहुत समस्याएं जाती हैं, कई लोग गाड़ियों से स्लिप हो चुके हैं। कई बार मैं भी इस सड़क पर हादसे का शिकार हो गया हूं और मेरा कई बार नुकसान हो गया है।
गौरतलब है कि शहर में कोआपरेटिव बैंक चौराहा से अस्पताल चौक की सड़क में भी गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इसी प्रकार अन्य सड़कों में गड्ढों के कारण वाहन चालकाें को मुसीबत हो रही है।
0