हरदा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरदा। अार्मी के जवान काे नर्सिंग हाेम में भर्ती कराने ले जाता पुलिसकर्मी।
- सिविल लाइन टीआई पटेल ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती
खंडवा बाइपास पर पेट्राेल पंप के पास गुरुवार दाेपहर काे आर्मी वाहन के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दाैरान लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। एसपी ऑफिस से लाैट रहे सिविल लाइन टीआई ने आर्मी के ड्राइवर काे नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया। इसके बाद प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर काे गंभीर हालत में इंदाैर रैफर कर दिया है। इसके बाद शाम काे 80 जवानाें का काफिला 8 वाहनाें के साथ रवाना हाे गया। भाेपाल में रात्रि विश्राम हाेगा। शुक्रवार सुबह काफिला सागर के लिए रवाना हाेगा।
सिविल लाइन टीआई एचएस पटेल ने बताया कि एएससी पूना के जवान भुसावल से सामान लेकर सागर के लिए रवाना हुए। 8 वाहनाें में करीब 80 जवान सवार थे। गुरुवार दाेपहर काे खंडवा बाइपास पर पेट्राेल पंप के पास एक वाहन के ड्राइवर बीएस नायक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसने घबराहट व सीने में दर्द की शिकायत की। पेट्राेल पंप के पास आर्मी जवानाें की भीड़ देकर वे रूके। ड्राइवर काे नर्सिंग हाेम में भर्ती कराया। इसके बाद शाम काे उसे इंदाैर रैफर कर दिया। बाकी जवान भी वाहनाें के साथ रवाना हाे गए। उनका रात्रि विश्राम भाेपाल में हाेना है। अगले दिन शुक्रवार काे जवानाें का काफिला सागर के लिए निकलेगा।
0