Center with more than 90% voting should be considered critical in los election: Collector | लोस चुनाव में 90% से अिधक वोटिंग वाले केंद्र को क्रिटिकल मना जाए: कलेक्टर

Center with more than 90% voting should be considered critical in los election: Collector | लोस चुनाव में 90% से अिधक वोटिंग वाले केंद्र को क्रिटिकल मना जाए: कलेक्टर


भिंड8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैठक शामिल हुए जिले के अिधकारी।

  • मेहगांव, गोहद में उप चुनाव को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी समन्वय बनाकर बनाए गए मतदान केंद्रों का एक बार भ्रमण कर आने जाने वाले रास्ते को अवश्य देख लें। ताकि होने वाले चुनाव में बखूबी रास्ता मालूम रहे। यह बात कलेक्टर वीरेंद्र रावत ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक में अफसरों से कही। इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार चांदिल, एएसपी संजीव कंचन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने कहा कि थाना प्रभारी जो जानकारी चाहते हैं वह जानकारी आरओ शुभम शर्मा से ले सकते हैं। जो केंद्र क्रिटिकल श्रेणी में आ रहे है उनको निर्धारित फार्मेट में भरें। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस मतदान केन्द्र पर 90 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ें हंै उस मतदान केंद्र को क्रिटिकल माना जाए। दबंग व्यक्ति एवं आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को चिह्नांकित करना अभी से कार्रवाई शुरू कर दें।

0



Source link