Committee submitted report to NGT; There is no natural drain near the Dussehra ground | कमेटी ने एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट; कहा- दशहरा मैदान के पास कोई प्राकृतिक नाला है ही नहीं

Committee submitted report to NGT; There is no natural drain near the Dussehra ground | कमेटी ने एनजीटी को सौंपी रिपोर्ट; कहा- दशहरा मैदान के पास कोई प्राकृतिक नाला है ही नहीं


भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एनजीटी ने नाले पर हो रहे निर्माण की रिपोर्ट तलब की थी। फाइल फोटो

  • अब 7 नवंबर को फैसला सुनाएगा एनजीटी; प्रोजेक्ट पर 132 करोड़ खर्च

टीटी नगर दशहरा मैदान के पास स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा प्राकृतिक नाले को पूरकर समतल करने के मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को एनजीटी को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस जगह नाला नष्ट करने को लेकर कुछ स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं, वहां कोई प्राकृतिक नाला है ही नहीं। न हीं सरकारी राजस्व रिकार्ड में यहां कही नाला दर्ज है नहीं मौके पर ऐसी कोई संरचना है।

एनजीटी ने रिपोर्ट स्वीकार कर मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को तय कर दी है। एनजीटी ने 29 जून को इस नाले के विवाद की जांच के लिए इस कमेटी का गठन किया था। इसमें नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर हरेंद्र नारायण, प्रदूषण बोर्ड के सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर एचएस मालवीय और स्मार्ट सिटी के असिस्टेंड इंजीनियर सौरभ सराफ शामिल हैं।

प्रोजेक्ट पर 132 करोड़ खर्च
रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्मचारी आवास के लिए 6 बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट पर अब तक 132 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। निर्माण से पहले यहां जल निकासी के लिए स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है।

0



Source link