खरगोन19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें नगर के 15 वार्डों में 5 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नप अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने बताया विकास कार्यों में डामर व सीसी रोड, नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक, हाईमास्ट टावर, बिजली पोल, सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारे, प्रतिमा स्थापना के साथ ओव्हरहेड टंकी बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास के बाकी हितग्राहियो के लिए नवीन डीपीआर की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। उपाध्यक्ष ज्योति कापसे, निर्माण समिति अध्यक्ष पियूष वर्मा, सीएमओ मनोज गंगराड़े सहित पार्षद मौजूद थे।
0