Fault damaged in transformer, cable faults are delayed due to faults | ट्रांसफार्मर में लगे तार हुए क्षतिग्रस्त, केबल खराब हाेने से आए दिन हाे रहे फाल्ट

Fault damaged in transformer, cable faults are delayed due to faults | ट्रांसफार्मर में लगे तार हुए क्षतिग्रस्त, केबल खराब हाेने से आए दिन हाे रहे फाल्ट


सोडलपुर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साेडलपुर। खंभे पर तार इस तरह हाे गए क्षतिग्रस्त।

  • ग्रामीणाें ने कहा सूचना देने के बाद भी बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं कर रहे सुधार

वार्ड 4 पटेल मोहल्ला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगे तार क्षतिग्रस्त हाे गए हैं। तार में जाेड़ लगाकर बिजली सप्लाई की जा रही है। कई जगह तार काे खुला छाेड़ दिया गया है। ग्रामीणों के लिए तार मुसीबत बन गए हैं। पटेल मोहल्ले से लेकर बाजार चौक तक केबल लाइन खराब हो चुकी है। इस कारण आए दिन लाइट फाल्ट होने से बिजली बंद हो जाती है, जो घंटों नहीं आती। ग्राम पंचायत के पास खुले तार पेड़ाें में बंधे हुए हैं।

इस कारण करंट जमीन में पहुंच रहा है। ग्राम पंचायत और पोस्ट ऑफिस में आने वाले ग्रामीणों को करंट के झटके महसूस हाेते हैं। किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को तार के बारे में जानकारी दी, लेकिन नई केबल नहीं डाली गई। ग्रामीण संतोष पटेल, आनंद पटेल, सतीश सोनी, दिनेश मुकाती ने कहा कि कंपनी को इस ओर ध्यान देकर जल्द नई केबल लाइन डालना चाहिए। इस संबंध में रहटगांव जेई मयंक शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत के आसपास की लाइन को कल ही सुधार दिया जाएगा। केबल लाइन प्राप्त हाेते ही डाल दी जाएगी।

0



Source link