Indore update news Feroz Gandhi Nagar murder case main accused absconding | दोस्तों के साथ खड़ा था आकाश, आरोपियों के घर पहुंचकर धमकाया, तो बाहर निकलकर पिता-पुत्र ने कर दिया हमला

Indore update news Feroz Gandhi Nagar murder case main accused absconding | दोस्तों के साथ खड़ा था आकाश, आरोपियों के घर पहुंचकर धमकाया, तो बाहर निकलकर पिता-पुत्र ने कर दिया हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Update News Feroz Gandhi Nagar Murder Case Main Accused Absconding

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमलेश ने पहला वार आकाश के पेट में किया था, जिससे आकाश वहीं गिर पड़ा।

  • तत्कालीन विवाद में हुई हत्या, आरोपी का मृतक के दोस्त की पत्नी से है संबंध, पहले भी 4-5 बार हो चुका है विवाद

फिरोज गांधी नगर में हुई हत्या में मुख्य कारण तत्कालीन विवाद सामने आया है। आरोपी और मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे पहले भी 4-5 बार आमने-सामने हो चुके हैं। घटना के वक्त मृतक अपने दोस्तों के साथ आरोपी को धमकाने गया था। वहां जाकर गालियां देने लगा तो आऱोपियों ने हमला कर दिया था। हालांकि आरोपी का मृतक के दोस्त की पत्नी से संबंध था, इसको लेकर भी उनकी तनातनी थी।

परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार के अनुसार फिरोज गांधी नगर में आकाश श्रीवास की हत्या में फरार चल रहे आरोपी कमलेश वर्मा की तलाश जारी है। हत्या के पीछे तत्कालीन विवाद सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि किसी विवाद के चलते आकाश गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ आऱोपी के घऱ गया था। वहां बाहर से गालियां दे रहा था। जब आरोपी पंकज की मां बाहर आई तो उसे धमकाया। तभी अंदर से महिला का पति कमलेश और पंकज तलवार और चाकू लेकर दौड़े।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी पंकज।

कमलेश ने पहला वार आकाश के पेट में किया। आकाश वहीं गिर पड़ा तो उसके दोस्त भाग गए। तभी पंकज और कमलेश आकाश को घसीटते हुए कोने में ले गए। वहां उसके गले पर चाकू के दो वार कर दिए। फिर वे दोनों भाग गए। पंकज का कहना है कि उसके संबंध आकाश के दोस्त की पत्नी से हैं, लेकिन उसका इससे कोई वास्ता नहीं है। यह तात्कालीन विवाद था। लोगों ने भी पुलिस को बताया कि विवाद अचानक हुआ था। उधर, मृतक के परिजन का आऱोप है कि उसे साजिश के तहत मारा गया है। वह घर में इकलौता था। उसके पिता का भी देहांत हो चुका है। उनका भी कहना है कि अवैध संबंध वाली बात गलत है।

0



Source link