MP में कोरोना रिकवरी रेट 76.4% : 24 घंटे में इन 10 जिलों में आए सबसे ज़्यादा मरीज़ | bhopal – News in Hindi

MP में कोरोना रिकवरी रेट 76.4% : 24 घंटे में इन 10 जिलों में आए सबसे ज़्यादा मरीज़ | bhopal – News in Hindi


प्रदेश के अलग अलग जिलों में फिलहाल कुल 2109 मरीज होम आइसोलेशन में हैं

सभी ज़िलों में प्रशासन से कहा गया है कि वो फीवर क्लीनिक्स पर कोरोना टेस्ट (Corona Test) के लिए सैम्पल लेने की व्यवस्था करे. ताकि कोई भी व्यक्ति वहां जाकर आसानी से अपना टेस्ट करा सके.

भोपाल. मध्य प्रदेश ) में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच थोड़ी राहत की खबर है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 76.4 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत हो गयी है. फिलहाल एमपी में प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्टिंग क्षमता 15467 हो गई है. वहीं एक्टिव केस के मामले में देखें तो देश में प्रदेश का 16वां स्थान हो गया है. एमपी में एक्टिव केस की संख्या 12,422 है.

कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश के हर जिले में कोरोना के इलाज की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. साथ ही कुछ निजी अस्पतालों से भी कॉन्ट्रेक्ट है. इन अस्पतालों में कोरोना के इलाज की मुफ्त व्यवस्था है. बिना लक्षण वाले ऐसे मरीज, जिनके घर में व्यवस्था है, उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन जारी की जाएं. जिससे घर पर भी मरीज का अच्छा इलाज और देखभाल हो सके. सीएम ने कहा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी जिलों में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस जैसी सावधानी का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए.

इन 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस
एमपी में सभी 52 जिलों की समीक्षा में पाया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के इंदौर में सबसे ज्यादा 171 नए केस आए हैं. वहीं ग्वालियर में 156, भोपाल में 155, जबलपुर में 126, झाबुआ में 49, शिवपुरी में 43, धार में 36, खरगौन में 36, उज्जैन में 34 तथा सागर में 31 नए केस आए हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा मरीज आने वाले इन 10 जिलों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

होम आइसोलेशन
प्रदेश के अलग अलग जिलों में फिलहाल कुल 2109 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. प्रत्येक जिले को निर्देश जारी किए गए हैं कि फीवर क्लीनिक्स पर कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लेने की व्यवस्था की जाए. ताकि कोई भी व्यक्ति वहां जाकर आसानी से अपना कोरोना टेस्ट करा सके.





Source link