Neither social distancing nor sanitizer at Collectorate’s Public Service Center | कलेक्टोरेट के लोक सेवा केंद्र में न सोशल डिस्टेंसिंग और न सैनिटाइजर

Neither social distancing nor sanitizer at Collectorate’s Public Service Center | कलेक्टोरेट के लोक सेवा केंद्र में न सोशल डिस्टेंसिंग और न सैनिटाइजर


भोपाल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते, बिना मास्क पहने भीड़ की यह तस्वीर कलेक्टोरेट स्थित लोक सेवा केन्द्र की है। यहां रोजाना 800 से ज्यादा लोग पहुंचते हैं। केन्द्र में 12 से ज्यादा काउंटर पर रोजाना लगभग 500 आवेदन आते हैं। इस दौरान लोग एक-दूसरे से दूरी बनाने के बजाय सटकर खड़े हाेते हैं। ज्यादातर लोगों के पास मास्क भी नहीं होता है। ये हाल तब है जब शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है।

केन्द्र में लोगों की एंट्री के वक्त स्क्रीनिंग तक नहीं की जाती। यहां सैनिटाइजेशन और हाथ धोने की व्यवस्था भी नहीं है। नागरिकों का कहना है कि केन्द्र में पीने का पानी तक नहीं मिलता है। हालांकि लोक सेवा केन्द्र के काॅन्ट्रेक्टर ने बताया कि काउंटर की संख्या चार गुना कर दी है। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी है। वहीं केन्द्र के मैनेजर का कहना है कि स्टाफ लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाइश देता है।

0



Source link