अटेर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कृषि विभाग अटेर में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे राधेश्याम शर्मा और बछरसिंह शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को कार्यालय परिसर में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विभागीय अधिकारियों के द्वारा शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उप संचालक एसपी शर्मा ने कहा कि राधेश्याम शर्मा और बछरसिंह शर्मा विभाग से सेवानिवृत्त होकर जरूर जा रहे हैं, लेकिन हम सब के दिलों में सदैव रहोगे। साथ ही इन लोगों की कार्यशैली को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह तोमर, केसी शर्मा, सुरेश सिंह, एसके चतुर्वेदी, रामशरण शर्मा, अशोक कुमार, भारत सिंह, मोहन कुशवाह आदि मौजूद रहे।
0