Shivraj Singh Chouhan In Indore Visit Update; MP CM Speaks To Media Over Electricity Bill At Residency Kothi | बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान, बढ़े हुए पुराने बिजली बिलों की नहीं होगी वसूली, NEET एक्जाम सहित सीएम ने इन 7 मुद्दों पर कही ये बात

Shivraj Singh Chouhan In Indore Visit Update; MP CM Speaks To Media Over Electricity Bill At Residency Kothi | बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान, बढ़े हुए पुराने बिजली बिलों की नहीं होगी वसूली, NEET एक्जाम सहित सीएम ने इन 7 मुद्दों पर कही ये बात


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Shivraj Singh Chouhan In Indore Visit Update; MP CM Speaks To Media Over Electricity Bill At Residency Kothi

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की।

  • मुख्यमंत्री शिवराज ने अवैध कॉलोनी, अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली को लेकर भी बात की
  • देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बाॅयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे। सीएम ने यहां स्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात इंदौरियों को दी। इसके साथ ही देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बाॅयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया। सीएम ने यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान कई मुद्दे पर सीएम सख्त नजर आए। बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली पर भी वे भड़के। उन्होंने कहा कि किसी को भी मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा जाएगी। कलेक्टर- कमिश्नर बैठकर रेट तय करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 7 मुद्दों पर अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री ने 155 कराेड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने 155 कराेड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

बिजली बिल को लेकर कहा…
सीएम ने रेसीडेंसी कोठी में मीडिया से बात करते हुए बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार से जनता पर मनमाना भार नहीं लादने दिया जाएगा। हमने तय किया है कि बढ़े हुए पुराने बिल की वसूली नहीं हाेगी। अभी हमने इसे स्थगित कर दिया है। बढ़े हुए पुराने बिलों की जांच पड़ताल के बाद बाद में इस पर फैसला लिया जाएगा। अगले महीने केवल एक महीने का ही बिजली बिल आएगा।

मंच से ही निजी अस्पतालों को चेतावनी दी।

मंच से ही निजी अस्पतालों को चेतावनी दी।

स्पेशिएलिटी अस्पताल अस्पताल को लेकर कहा…
आज स्पेशिएलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ है। कोरोना के इस दौरान में हमें और अधिक बिस्तरों आवश्यकता थी। वैसे तो वहां 14 विभाग के कर्मचारी काम करेंगे, लेकिन हमारी प्राथमिकता कोविड -19 के मरीजों का इलाज है। इस अस्पताल से इंदौर और आसपास के मरीजों का काफी फायदा होगा। सुमित्रा महाजन जब लोस स्पीकर थीं, तब 2018 में इसका शिलान्यास हुआ था। आज स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत थी, जो इस अस्पताल के शुरू होने से पूरी होगी।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरे समय सीएम के साथ रहे।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूरे समय सीएम के साथ रहे।

प्राइवेट अस्पतालों को लेकर कहा…
सीएम ने निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए लिए जा रहे साढ़े 4 हजार से ज्यादा रुपए के सवाल पर कहा कि बीमारी की तीव्रता को देखकर पहले ही हमने निजी अस्पतालों से टाइअप कर लिया था। सरकारी खर्चे पर निजी अस्पतालों में मरीजों का निशुल्क इलाज करवाया जा रहा है। इंदौर में बाद में कुछ अस्पतालों को अनुमति दी कि यदि कोई समर्थ व्यक्ति निजी अस्पताल में जाकर कोरोना का इलाज करवाना चाहे तो करवा सकता है। आज ज्यादा बिल को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं, इस पर मैंने कलेक्टर कमिश्नर को अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठकर रेट तय करने को कहा है। यदि कोई मनमानी रेट वसूलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

सांसद लालवानी ने मंच से ही ज्यादा बिल वसूली का मुद्दा उठाया।

सांसद लालवानी ने मंच से ही ज्यादा बिल वसूली का मुद्दा उठाया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा…
किसानों की फसल बर्बादी के आंकलन को लेकर कमलनाथ द्वारा कमेटी गठित कर देवास जाने को लेकर कहा कि जब मुख्यमंत्री थे तब तो कहीं गए नहीं। फसल खराब होती थी तो हम कहते थे कमलनाथ जी चले जाओ तो कहते थे मैं नहीं जाता, घर पर बैठकर ही करूंगा। कर्जमाफी के झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं। पेन ड्राइव तो दे दिया, लेकिन बैंकों को पैसे तो दिए नहीं। वे पैसे मामा से मांग रहे हैं। कहा था 2 लाख तक का कर्ज 10 दिन में माफ। अब तक कुल 6 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफी के लिए कांग्रेस सरकार ने दिया है, उसमें से कुछ कागजों पर ही दिए गए हैं। उन्होंने छल और धोखा किया। हमने अभी 31 सौ करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के तहत जीरो फीसदी ब्याज पर दे रहे हैं। 6 सितंबर को 4 हजार 500 करोड़ रुपए किसान के खाते में डाले जाएंगे। दो महीने में 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दे देंगे।

सीमित लोगों की माैजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

सीमित लोगों की माैजूदगी में कार्यक्रम हुआ।

नीट एक्जाम को लेकर कहा…
नीट एक्जाम को लेकर कहा कि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। नीट और जेईई की परीक्षा समय पर होनी चाहिए, जिससे बच्चों का साल बर्बाद ना हो।

मंच पर सांसद, महासचिव, विधायक, पूर्व महापौर सहित कई लोग मौजूद रहे।

मंच पर सांसद, महासचिव, विधायक, पूर्व महापौर सहित कई लोग मौजूद रहे।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर कहा…
भाजपा नेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर कहा कि कानून सभी के लिए है, उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कलेक्टर से निजी अस्पतालों से तत्काल बात करने को कहा।

सीएम ने कलेक्टर से निजी अस्पतालों से तत्काल बात करने को कहा।

अवैध काॅलोनियों को लेकर कहा…
अवैध काॅलोनियों को वैद्य करने के सवाल पर कहा कि बीच में दूसरी सरकार ने व्यवस्था बदल दी थी, अब फिर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है

कुछ लोग कोरोना के कारण बंद काम को जल्द खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे।

कुछ लोग कोरोना के कारण बंद काम को जल्द खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे।

0



Source link