इंदौर4 घंटे पहले
फीस को लेकर परेशान महिला ने सीएम से स्कूल वालों की शिकायत की।
- महिला की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया
- लॉकडाउन के बाद से स्कूल वाले फीस को लेकर अभिभावकाें को परेशान कर रहे हैं
शुक्रवार को मुख्यमंत्री एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने से गुजरते समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक महिला ने सीएम के दौड़ रहे काफिले को रोक दिया। सीएम ने भी रुककर महिला की समस्या को सुना। पीड़ित महिला ने स्कूल फीस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का काफिला रुकवाया और स्कूल की शिकायत की। मुख्यमंत्री से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।
महिला इस प्रकार से काफिले के पास जाकर खड़ी हो गई।
महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं सारे पालक की ओर से यह कहना चाहती हूं कि हम सब फीस को लेकर बहुत परेशान हो चुके हैं। फीस के मुद्दे को आप जल्द से जल्द हल करवाइए। हमें स्कूल से धमकियां दी जा रही हैं। मैं स्कूल के बाहर तीन घंटे से खड़ी हुई हूं, लेकिन हमें गेट के भीतर तक नहीं जाने दिया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से सभी परेशान हैं। इस मुद्दे को आप देखिए। सीएम ने जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया।