नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के खबर के बाद सनसनी मच गई है. संक्रमितों में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को फिर से क्वारंटीन में जाने को कहा गया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स के उन सदस्यों के नाम की पुष्टि नहीं की गई है जिनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार है. इस खबर से कई क्रिकेट फैंस ने अपनी फिक्र सोशल मीडिया के जरिए बयान की है.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, ‘ सीएसके के 10 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मैं उनके जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद करता हूं, लेकिन ये हमारे लिए एक संदेश है कि हम किस तरह के हालात में रह रहे हैं.’
10 members of #CSK (including an India player) found #COVID19 positive. Wish them all a speedy recovery but it does serve as a significant reminder of the times we are living in. The sanctity of the Bio-secure bubble can never be overstated. #IPL
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 28, 2020
एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब चेन्नई सुपरकिंग्स के 12 स्टाफ और 1 फास्ट बॉलर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिव पाए गए, तब आईपीएल लवर्स ने कोरोना को कहा- क्यों पीछे पड़े हो यार.’
#ChennaiSuperKings‘s 12 staffs and 1 fast bowler test’s positive for COVID19
IPL lovers to Corona: pic.twitter.com/3Vr59PGSr3
— Yeah Me (@sarcasticchudak) August 28, 2020
कुछ क्रिकेट फैंस इस बात से नाराज हैं कि लोग चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने कि खबर का मजाक उड़ा रहे हैं.
#ChennaiSuperKings members have tested positive and people making fun of it..
Me : pic.twitter.com/svNnpwdgm1
— Arya Stark (@aryaeddardstark) August 28, 2020