चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर आखिर ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं?


नई दिल्ली: आईपीएल 2020 से ठीक पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कई सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है. बीसीसीआई ने भी पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर टेस्ट में 2 खिलाड़ियों सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी दीपर चाहर (Deepak Chahar) का नाम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. 

 

दरअसल कुछ दिनों पहले दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के साथी खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट में दिखे थे. ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर दीपक ने खुद पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर दीपक चाहर के कजन भाई राहुल चाहर ने कमेंट किया था. राहुल ने लिखा था कि, ‘आपका मास्क कहां है और आप सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन क्यों नहीं कर रहे हैं.’

 

इसपर दीपक चाहर ने बेफिक्र अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, ‘हम सभी लोग कोरोना वायरस टेस्ट में 2 बार नेगेटिव पाए गए हैं, और अपने परिवार के साथ हमलोग मास्क नहीं पहनते.’ इस तस्वीर में सुरेश रैना, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. 

चूकिं चेन्नई सुपरकिंग्स के कई सदस्यों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के खबर आई है, ऐसे में सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट फैंस हरकत में आ गए है. कई लोग दीपक को ये सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अपने भाई राहुल चाहर की बात माननी चाहिए थी. क्योंकि आईपीएल टूर्नामेट को दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बरकरार है. अगर किसी भी टीम के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं फिक्र बढ़ना लाजमी है.





Source link