चिट्टी में वर्तमान ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 रुपए किए जानें की बात कही गई है.
यह चिट्ठी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. न्यूज़ 18 इस चिट्ठी की पुष्टि नहीं करता है. इसमें ग्रेड पे के साथ ही तमाम मांगों को लिखा भी गया है.
चिट्ठी में ये लिखा है
चिट्ठी में लिखा गया कि देवों के देव महादेव और तीनों लोक के स्वामी महाकाल राजा से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि हमारी सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों की कई वर्षों से लंबित पड़ी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. ऐसे में बाबा महाकाल हम आप से प्रार्थना करते हैं कि हमारे पुलिसकर्मी दूसरे शासकीय कर्मचारियों की तरह धरना और भूखहड़ताल आदि नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह अनुशासन से बंधे होते हैं. हमारे जवानों के ऊपर हमारी सुरक्षा का जिम्मा होता है और हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह की अनुशासनहीनता आज तक नहीं की गई. लेकिन इसके बावजूद हमारे पुलिसकर्मियों की कोई सुनता नहीं है. हमारे कई जवान आत्महत्या कर चुके हैं. उनकी कोई सुध नहीं ले रहा. बाबा महाकाल अब हमारे पुलिसकर्मी करें तो क्या करें. उन्हें जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में बाबा महाकाल आपसे प्रार्थना है कि इन मांगों को लेकर आप जिम्मेदारों को एहसास कराएं कि पुलिसकर्मी भी इंसान हैं और कष्टदायक जीवन जी रहे हैं. बाबा महाकाल हमारे पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरा करने का कष्ट करें.
चिट्ठी में लिखी गई ये हैं मांगें-जिले में तैनाती.
-वर्तमान ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 किया जाए.
-पुलिसकर्मियों के बर्खास्त यूनियन को फिर से बहाल किया जाए.
-सशस्त्र पुलिस बल की कंपनी का 10 वर्षों के स्थाई किया जाए और परिवार को साथ रहने की अनुमति दी जाए.
-साइकिल भत्ता 1861 से 18 रुपए महा चल रहा है, जिसकी जगह मोटरसाइकिल भत्ता 3000 रुपए किया जाए.
-आवास भत्ता 5000 रुपए महीना किया जाए जो वर्तमान में 500 रुपए हैं.
-दो हाफ वेतन को फुल किया जाए.
-रात्रि गश्त ड्यूटी का भत्ता 300 रुपए किया जाए.