स्कूल की मोटी फीस वसूली से परेशान पेरेंट्स, रुकवाया सड़क पर दौड़ता CM का काफिला | indore – News in Hindi

स्कूल की मोटी फीस वसूली से परेशान पेरेंट्स, रुकवाया सड़क पर दौड़ता CM का काफिला | indore – News in Hindi


कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शहर के स्कूल पिछले पांच महीने से बंद हैं (शिवराज सिंह, फाइल फोटो)

अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूलों का प्रबंधन इस मुश्किल दौर में भी मोटी फीस चुकाने के लिए उन पर अनुचित दबाव बना रहा है.

नई दिल्ली. कोविड-19 के प्रकोप के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद है. इसके बावजूद निजी विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूली के लिए कथित तौर पर अनुचित दबाव बना जा रहे हैं. इसी से परेशान महिला अभिभावकों ने शुक्रवार को अनोखा कदम उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सड़क पर दौड़ता काफिला रुकवा दिया.

पुलिसकर्मियों के सख्त निर्देशों के बावजूद काफिला रोका
इस घटना के वायरल वीडियो में स्कीम नम्बर 140 क्षेत्र में छह महिला अभिभावक पुलिसकर्मियों के दूर हटने के सख्त निर्देशों की अनसुनी करते हुए चौहान के काफिले को रोकते दिखायी देती हैं.

महिला ने मुख्यमंत्री के आगे हाथ जोड़कर निवेदन किया चौहान की गाड़ी रुकने पर इनमें शामिल एक महिला ने मुख्यमंत्री के आगे हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह कोरोना वायरस के जारी संक्रमण काल में निजी विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूली का मसला जल्द से जल्द सुलझायें.

महिला का आरोप, स्कूल की ओर से धमकियां दी जा रही हैं
शोर-गुल के बीच महिला अभिभावक निजी क्षेत्र के स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए सुनायी पड़ रही है, “(फीस वसूली के लिए) हमें स्कूल की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.”

उचित कदम उठायेंगे
महिलाओं की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री उन्हें आश्ववस्त करते दिखायी देते हैं कि वह इस मामले में

उचित कदम उठायेंगे.

ये भी पढ़ें-
UPSC NDA 2020 एग्जाम 6 सितंबर को, भर्ती से लेकर निगेटिव मार्किंग तक, जानें डिटेल
टोक्यो के प्रोफेसर ने गांव में जापानी सीख रहे बच्चों के लिए भेजी किताबें

मोटी फीस चुकाने के लिए अनुचित दबाव
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शहर के स्कूल पिछले पांच महीने से बंद हैं. विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूलों का प्रबंधन इस मुश्किल दौर में भी मोटी फीस चुकाने के लिए उन पर अनुचित दबाव बना रहा है. अपने चौहान एक दिवसीय दौरे में शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.





Source link