- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- KBC | KBC 2020 Registration; Sanchi Director Cheated Of Rs Five Lakh By Madhya Pradesh Paramedical Student In Bhopal
भोपाल10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी का कहना है कि उसने फीस भरने के लिए यह जालसाजी की है।
- रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रुपए लिए थे
- अपने दोस्तों के खाते में पैसे जमाकर निकाले
भोपाल में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर सांची संचालक बाप-बेट से धोखाधड़ी करने वाला पैरामेडिकल छात्र निकला। उसने 5 लाख रुपए की जालसाजी की थी। श्यामला हिल्स पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना है कि फीस के लिए पैसे नहीं थे। इसके चलते अपने दोस्त और उसके पिता को ठगने की योजना बनाई।
श्यामला हिल्स थाना प्रभारी तरुण भाटी के मुताबिक रामसजीवन खटीक, कच्चा बंगला श्यामला हिल्स में रहते हैं। उनका सांची पार्लर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में मुझे और मेरे बेटे इंद्रपाल खटीक को कौन बनेगा करोड़पति में जाने की बहुत इच्छा थी। इसकी जानकारी बेटे इंद्रपाल ने अपने दोस्त अनमोल व्यास को बताई थी। इस पर अनमोल ने कहा कि मैं तुम्हें एक मेल आईडी दे रहा हूं, उस पर अपना नाम-पता और मोबाइल नंबर डाल देना, जिससे केबीसी में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद अनमोल ने उन्हें केबीसी के नाम की एक आईडी दी, जिस पर जानकारी भेजने के बाद कॉल आने शुरू हुए। कॉल करने वाले ने मई 2018 से सितंबर 2019 तक रजिस्ट्रेशन और सवाल-जवाब के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में करीब पांच लाख रुपये जमा करवा लिए। यह रुपए उन्होंने बैंक आफ इंडिया के माध्यम से खातों में जमा किए थे। इसके बाद भी केबीसी में जाने का मौका नहीं मिला तो पुलिस से शिकायत की।
0