- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Ambulance Contained Oxygen To The Innocent; Trapped By Ambulance River Disaster, Farmer Crosses Tractor
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मासूम को बचाने के लिए किसान ने ट्रैक्टर को पानी में उतारा।
- दूसरी एंबुलेंस से भोपाल के अस्पताल पहुंचाया गया
भोपाल के ईटखेड़ी की हलाली नदी उफान पर थी। इसी बीच एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर एक मासूम को भोपाल भर्ती करने लाया जा रहा था, लेकिन नदी के बहाव के कारण एंबुलेंस को रुकना पड़ा। इधर, मासूम के परिजन की सांसे अटक गईं। इसी दौरान ईंटखेड़ी गांव के निवासी पदम सिंह मीणा मदद के लिए आगे आए। उन्होंने ट्रैक्टर में पीड़ितों को बैठाकर बैरसिया वाले छोर की तरफ से दूसरे छोर पर पहुंचाया। यहां सूचना पर दूसरी एंबुलेंस पहले से ही खड़ी हुई थी। देर शाम तक बच्चे को भोपाल के अस्पताल पहुंचाया गया। मासूस को गुना के बमोरी से लाया गया था।

एक एंबुलेंस फसी, तो दूसरी एंबुलेंस को बुलाया गया।

इस तरह ट्रैक्टर में बैठाकर परिजन को बच्चों के साथ नदी पार ले जाया गया।
परवलिया में युवक को बचाया
भोपाल के परवलिया थाना के मोरगा नदी के पुल पर राहुल बघेल नाम का युवक अपनी बाइक से उफनती नदी पर निकलने लगा। पानी के तेज बहाव में बाइक सहित वह बहने लगा। पुल के दोनों तरफ खड़े लोगों ने उसे बाइक छोड़ने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच वह पानी में बह गया। लोगों की सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने पानी के बीच रस्सियां डालते हुए बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी मुश्किल से पुलिस युवक और सकी बाइक को पानी के बाहर निकलने में सफल हो गई। पानी पुल से करीब दो फिट ऊपर बह रहा है।
0