Youth with bikes drown in water; People kept asking to leave the bike, did not believe it, saved life with great difficulty | बाइक के साथ युवक पानी में बहा; लोग बाइक छोड़ने को कहते रहे, वह नहीं माना, बड़ी मुश्किल से जान बची

Youth with bikes drown in water; People kept asking to leave the bike, did not believe it, saved life with great difficulty | बाइक के साथ युवक पानी में बहा; लोग बाइक छोड़ने को कहते रहे, वह नहीं माना, बड़ी मुश्किल से जान बची


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Youth With Bikes Drown In Water; People Kept Asking To Leave The Bike, Did Not Believe It, Saved Life With Great Difficulty

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक पुल पार करते समय पानी में फस गया।

  • युवक के पानी में फसने से लेकर बहने तक का पूरा वीडियो वारयल

भोपाल के परवलिया थाना के मोरगा नदी के पुल पर से पानी होने के बाद भी एक युवक बाइक से उसे पार करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वह पानी के बहाव में फस गया। लोग और परिजन उसे बाइक छोड़ने का आग्रह करते रहे, लेकिन वह बाइक छोड़ने को तैयार नहीं था। ऐसे में वह पानी में बह गया, लेकिन उसने बाइक नहीं छोड़ी। हालांकि पुलिस ने उसे बड़ी मेहनत के बाद बचा लिया।

वह पानी में बहने लगा, लेकिन बाइक नहीं छोड़ी।

वह पानी में बहने लगा, लेकिन बाइक नहीं छोड़ी।

लोगों के चिल्लाने के बाद भी वह बाइक को पकड़े रहा।

लोगों के चिल्लाने के बाद भी वह बाइक को पकड़े रहा।

जानकारी के अनुसार चन्दूखेड़ी शांति इन्क्लेव निवासी राहुल बघेल अपनी मोटरसाइकिल से उफनती नदी पर निकलने लगा। पानी के तेज बहाव में मोटरसाइकल सहित वह बहने लगा। पुल के दोनों तरफ खड़े लोगों ने उसे बाइक छोड़ने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच वह पानी में बह गया। लोगों की सूचना पर डायल-100 मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने पानी के बीच रस्सियां डालते हुए बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी मुश्किल से पुलिस युवक और सकी बाइक को पानी के बाहर निकलने में सफल हो गई। पानी पुल से करीब दो फिट ऊपर बह रहा है।

0



Source link