भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के अध्यक्ष और अमरवाड़ा सीट से विधायक रह चुके मनमोहन शाह बट्टी 2018 के चुनाव में कांग्रेस (Congress) से हार गए थे.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मनमोहन शाह बट्टी की मौत की CBI जांच की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस विधायक (Heeralal Alawa) हीरालाल अलावा ने भी न्यायिक जांच की मांग की थी.
2 अगस्त को हुई थी मनमोहन शाह बट्टी की मौत
करीबी बताते हैं कि 1 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर मनमोहन शाह बट्टी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. बाद में उनकी रिपोर्ट में मौत का कारण कोविड-19 बताया गया था.पूर्व सीएम कमलनाथ बट्टी की मौत के बाद 24 अगस्त को उनके गांव छिंदवाड़ा के देवरी गए थे. बट्टी के परिवार वालों ने उनकी मौत की वजह पर संदेह जताया था. अब कमलनाथ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मनमोहन शाह बट्टी की मौत की CBI जांच की मांग उठाई है. इससे पहले मनमोहन शाह बट्टी की मौत पर कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने भी न्यायिक जांच की मांग की थी.
कौन है मनमोहन शाह बट्टी
भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष और अमरवाड़ा सीट से विधायक रह चुके मनमोहन शाह बट्टी 2018 के चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बने थे. लेकिन इस चुनाव में वो कांग्रेस से कुछ वोटों के अंतर से हार गए थे. कहा जाता है कि छिंदवाड़ा में मनमोहन शाह बट्टी कमलनाथ के विरोधी थे. लेकिन अब कमलनाथ ने उनकी मौत पर सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि आदिवासी नेता की मौत को लेकर उठ रहे सवालों का सच सामने आ सके.