रास्ते की दीवार व पत्थरों पर लिखवाया पहाड़ा, ताकि बच्चे आसानी से कर सकें याद, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मान | bhopal – News in Hindi

रास्ते की दीवार व पत्थरों पर लिखवाया पहाड़ा, ताकि बच्चे आसानी से कर सकें याद, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मान | bhopal – News in Hindi


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teacher’s Day) पर इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक भी शिक्षकों का चयन राष्ट्रपति सम्मान के लिए नहीं किया गया है.

भोपाल. राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teacher’s Day) पर इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 2 शिक्षक राष्ट्रपति अवार्ड (Presidential Award) से सम्मानित होने जा रहे हैं. शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) इन्हें ऑनलाइन सम्मानित करेंगे. छिंदवाड़ा जिले के मोहम्मद शाहिद अंसारी और टीकमगढ़ जिले के संजय कुमार जैन ग्रामीण इलाकों में हाई टेक तरीके से बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. संजय जैन स्मार्ट क्लासेस तो शाहिद अंसारी बीते दो सालों से यूट्यूब से प्रदेश भर के बच्चों को शिक्षा दे रहे है. बताया जा रहा है कि इसी कार्य के लिए इनका नाम राष्ट्रपति अवार्ड के लिए भेजा गया था. इनके कार्यों को देखते हुए सम्मान के लिए इनका चयन भी कर लिया गया है.

टीकमगढ़ जिले की डूंडा गांव में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में संजय जैन पदस्थ हैं. शिक्षक संजय जैन ग्रामीण इलाकों के बच्चों को ना सिर्फ स्मार्ट क्लासेस से पढ़ाई करवा रहे हैं. बल्कि स्कूल तक आने वाले रास्ते और स्कूल के खेल मैदान के पत्थरो और दीवारों पर पहाड़ा, गिनती, हफ्ते के सातों दिन, 12महीने, फलों के नाम लिखवाए हैं, जिससे बच्चे आते जाते या किसी भी समय आसानी से इन सभी को याद कर सकें. बच्चों की पढ़ाई करवाने घर घर जाकर रेडियो भी बांटे हैं. स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट क्लासेस भी जनभागीदारी से तैयार करवाई है.

ये भी पढ़ें: उमरिया: बाघों की दहाड़ से पूरी दुनिया में मिली पहचान, काले सोने का भी है भंडार

ये पढ़ा रहे यूट्यूब सेमोहम्मद शाहिद अंसारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ख़िरसाडोह में गणित के टीचर हैं. अंसारी को गणित विषय में राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर होने के साथ शिक्षा में नवाचार के लिए भी चयनित किया गया है. शाहिद अंसारी बीते 2 सालों से यूट्यूब से प्रदेश भर के बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. शिक्षक शाहिद अंसारी अपने यूट्यूब चैनल पर 400 से ज्यादा वीडियो अपलोड कर चुके हैं. 2 साल पहले से ही ग्रामीण इलाकों के बच्चों की पढ़ाई डिजिटल माध्यम से करवा रहे हैं. बच्चों को अगर किसी सवाल में किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो व्हाट्सएप के जरिए समस्या का समाधान भी करते हैं. इन्फ़ॉमेशन कम्यूनिकेशन के लिए अंसारी को नेशनल अवार्ड मिल चुका है.

कोरोना काल मे ऑनलाइन होगा शिक्षक समारोह
शिक्षक सम्मान समारोह इस बार कोरोना संकट काल के चलते ऑनलाइन आयोजित होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश मध्यप्रदेश के 2 शिक्षकों के साथ देश भर के 47 शिक्षकों को ऑनलाइन समारोह में सम्मानित करेंगे. इस साल राजधानी भोपाल से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए एक भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ है. वहीं प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए 25 शिक्षकों का चयन किया गया है. सभी 25 शिक्षकों को राज्यपाल ऑनलाइन समारोह में पुरस्कृत करेंगे.





Source link