breaking Kolar area of Bhopal collapses; One killed, two injured, relief and rescue operations started | कोलार में दीवार में दबने से एक की मौत; बाढ़ में शिफ्ट होने के बाद घर में सामान लेने आया था

breaking Kolar area of Bhopal collapses; One killed, two injured, relief and rescue operations started | कोलार में दीवार में दबने से एक की मौत; बाढ़ में शिफ्ट होने के बाद घर में सामान लेने आया था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Breaking Kolar Area Of Bhopal Collapses; One Killed, Two Injured, Relief And Rescue Operations Started

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यहां पर दीवार गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य किया गया।

  • जेसीबी मशीन से मलवे को हटाया जा रहा
  • देर रात राहत और बचाव कार्य पूरा हो सका

बारिश के कारण भोपाल के कोलार इलाके में रविवार शाम करीब 5 बजे पैलेस ऑचर्ड कॉलोनी की 40 फिट लंबी दीवार गिर गई। इसमें पास ही एक झुग्गी में मौजूद शख्स दब गया। जब तक मालबा हटाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसमें दो लोग घायल भी बताए जाते हैं। पुलिस ने मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली। रात करीब 8 बजे राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया था।

जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया।

जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया।

घटना के बाद मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी पहुंच गए।

घटना के बाद मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी पहुंच गए।

कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दामखेड़ा ए-सेक्टर को बाढ़ के कारण खाली करवा लिया था। यहां पर रहने वाला 50 साल का चैनू भी परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका था। उसकी झुग्गी पैलेस ऑचर्ड की दीवार के बाजू से बनी हुई थी। रविवार शाम करीब 5 बजे वह घर में सामान उठाने पहुंचा। इसी दौरान दीवार गिर गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम ने उसे मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

0



Source link