Congress took demonstrations, survey and compensation for affected crops | कांग्रेस ने प्रभावित फसलों के पौधे लेकर किया प्रदर्शन, सर्वे और मुआवजे की मांग की

Congress took demonstrations, survey and compensation for affected crops | कांग्रेस ने प्रभावित फसलों के पौधे लेकर किया प्रदर्शन, सर्वे और मुआवजे की मांग की


सागर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी अपने साथ क्षतिग्रस्त हुई खराब फसलों के पौधे लेकर आए थे। कलेक्टर मुख्य गेट पर ही कांग्रेस की सभा हुई। सभा के बाद अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा और 1 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर बीमा राशि देने की मांग की है। 4 दिन में सर्वे का काम शुरू न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सभा में अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि किसानों की सोयाबीन मूंग, उडद की फसल चौपट हो गई हैं।

सभा में मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्व मंत्री सागर जिला के होने के बाद भी किसानों के हित में कोई आदेश जारी नहीं कर पाए हैं। किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने कहा कि सर्वे और मुआवजा भुगतान में यदि देरी हुई तो किसानों के साथ अनहोनी की घटनाओं को कोई नहीं रोक पाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर ने कहा कि शिवराज सरकार ने किसानों एवं आम नागरिकों की हालत यह है कि मंडी बामोरा के एक उपभोक्ता जो कि किसान है। उसे अपने बिजली बिल भरने के लिए अपनी किडनी बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

0



Source link