- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Five Pumpsets Have To Be Used To Drain Water From The Basement Of Viva Hospital, Also A Big Diesel Pumpset Is To Be Used To Empty The Water Of Good Governance Institute
भोपाल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिरायु कोविड केयर सेंटर के बेसमेंट के पानी को निकालने के लिए 5 पंपिंग सेट लगाए गए हैं।
- भोपाल में दो दिन से जारी थी भारी बारिश, जिस वजह से शहर की कई कालोनी में हालात बिगड़े और जलभराव हो गया
राजधानी में भारी बारिश के बाद रविवार को आसमान खुला तो जलभराव से कुछ राहत मिली। बड़े तालाब का जलस्तर नियंत्रित करने के लिए बीते दो दिन से भदभदा डैम के गेट लगातार खुले हुए हैं। ज्यादातर इलाकों में बड़े तालाब का बैकवाटर अब अपनी हद में आने लगा है, लेकिन अब ऐसे स्थानों पर पानी निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है, जो गहराई में हैं, और वहां पानी की निकासी की प्राकृतिक व्यवस्था नहीं हैं।

पूरे दिन बेस मेंट में भरे बारिश का पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट चालू रखे गए।
कोविड केयर सेंटर बनाए गए चिरायु मेडिकल कॉलेज भवन के बेसमेंट और इसके आसपास अब भी तालाब का पानी भरा हुआ है, यहां पांच डीजल पंपसेट लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है। यह पंपसेट रविवार को दिनभर चालू रहे, इसके बावजूद भी पूरा पानी खाली नहीं हो सका। अस्पताल परिसर की पार्किंग और फ्रंट गेट व मैदान में भरा पानी अब उतर गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान चौराहे पर भरा पानी। साथ ही अंदर के पानी को निकालने के लिए पंप को रोड पर लगाया गया।
वहीं भदभदा स्थित अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान परिसर में वाटर लॉगिंग होने के कारण पानी भरा रहा। सुशासन संस्थान से नेहरू नगर जाने वाले मार्ग पर तीन फीट तक पानी भरा होने के कारण यह रास्ता रविवार को बंद रहा। इसी सड़क का पानी सुशासन संस्थान में भर गया था। दोपहर में नगर निगम ने यहां एक बड़ा डीजल पंपसेट लगाकर पानी को तालाब में छोड़ा। इसके बाद शाम के वक्त इस मार्ग को वन-वे के साथ खोला जा सका।
0