Mall worker found dead body covered with blood on roadside fencing; Slippers and cart were kept at some distance | मॉल कर्मचारी का फेंसिंग में फंसा मिला खून से लथपथ शव; घर से दो किमी पहले सड़क किनारे सामान और गाड़ी रखीं मिलीं

Mall worker found dead body covered with blood on roadside fencing; Slippers and cart were kept at some distance | मॉल कर्मचारी का फेंसिंग में फंसा मिला खून से लथपथ शव; घर से दो किमी पहले सड़क किनारे सामान और गाड़ी रखीं मिलीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Mall Worker Found Dead Body Covered With Blood On Roadside Fencing; Slippers And Cart Were Kept At Some Distance

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • घर से करीब दो किमी पहले लाश मिली
  • पुलिस को हत्या की आशंका, जांच शुरू

भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मॉल कर्मचारी का शव मिला है। लाश एक खेत की फेसिंग पर लटकी थी। युवक के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मौके से एक्सीडेंट होने के सबूत भी नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस मामले को हत्या मानकर चल रही है।

परिजनों के अनुसार यहां फेंसिंग पर शव लटका मिला था।

परिजनों के अनुसार यहां फेंसिंग पर शव लटका मिला था।

गुनगा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सोनम झरवडे के अनुसार धर्मरागांव निवासी 20 साल का धर्मेंद्र चौधरी पिता मांगीलाल चौधरी भोपाल के ऑरा मॉल में जॉब करता था। उसका शव धमर्रा रोड पर सड़क किनारे खेत की फेंसिंग पर लटका मिला है। लाश से कुछ दूरी पर उसकी बाइक और चप्पल रखीं मिलीं हैं। दोनों को जमाकर रखा गया था।

लाश से कुछ दूरी पर इस तरह बाइक खड़ी मिली।

लाश से कुछ दूरी पर इस तरह बाइक खड़ी मिली।

लाश सबसे पहले एक दूध वाले ने देखी थी। उसकी सूचना पर परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे धर्मेंद्र ने घर आने की बात कही थी। उसके बाद उनकी बात नहीं हुई। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर उन्होंने उसे कॉल किया, लेकिन फोन बंद था।

बाइक और अन्य सामान पुलिस को सामान्य रूप से रखे मिले।

बाइक और अन्य सामान पुलिस को सामान्य रूप से रखे मिले।

प्रशिक्षु डीएसपी सोनम झरवडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव जमीन पर रखा मिला। परिजनों ने उसे उतारकर रख दिया था। घटना से कुछ दूरी पर उसकी बाइक स्टैंड पर खड़ी थी। यहां पर उसकी चप्पल भी रखीं हुईं थीं। अभी तक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

0



Source link