- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- More Than 8 Inches Of Water Rains In 24 Hours, Bhopal’s Rain Quota Completed In This Season, See The Condition Of The City After Rain
भोपाल13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में भारी बारिश के चलते सभी डैम और नदी-नाले उफान पर हैं। तस्वीर कलियासोत नदी की है, जो कलियासोत डैम के गेट खोलने के बाद उफना रही है।
- भोपाल में दो दिन में करीब 200 मिलीमीटर बारिश हुई
- 14 साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट गया
राजधानी भोपाल में दो दिन की बारिश के बाद रविवार दोपहर में धूल खिल गई। हालांकि बादलों की आवाजाही अब भी जारी है। भोपाल में इस सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद शहर के हालात बिगड़ गए थे और कई इलाकों में पानी भर गया था। कुछ काॅलोनियों में नावें चलीं, लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। दो दिन में करीब 200 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके साथ पिछले 14 साल में हुई सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। अब तक इस सीजन में भोपाल में 1110 मिली पानी बरस चुका है। इससे 2006 में 900 मिली से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी। 7 फोटो में देखिए राजधानी का हाल….

बारिश के बाद भोपाल में धूप खिल गई है। हल्के बादल भी हैं।

भोपाल के कलियासोत डैम के 13 गेट रात को खोल दिए गए, जिससे कलियासोत नदी में बाढ़ आ गई। दामखेड़ा बस्ती में घरों में पानी घुस गया और लोगों का सामान तक बह गया।

भोपाल के इंडस एम्पायर काॅलोनी में बारिश के बाद रात को 8 फीट तक पानी भर गया था, अब यहां पानी उतरा तो घर का सामान कीचड़ में सना मिला है।

दामखेड़ा काॅलोनी के लोगों ने अपना सामान घरों से निकालकर गलियों में इकट्ठा कर दिया है।

हबीबगंज अंडरब्रिज पर होशंगाबाद रोड की तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई थी, जिसे सुबह खोल दिया गया। यहां पर पानी उतर गया है।

दामखेड़ा काॅलोनी में अब भी हालत खराब हैं। यहां पर कलियासोत नदी का पानी उफान मार रहा है।

इंडस एम्पायर कॉलोनी के पड़ोस में बनी दूसरी काॅलोनी के बेस को काफी ऊंचा बना दिया गया, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
0