बाद में अशोक सिंह मौके पर गए और समझा कर दोनों आरक्षकों को भेज दिया. (सांकेतिक फोटो)
कांग्रेस नेता अशोक सिंह चौहान (Ashok Singh Chauhan) का कहना है कि घर में घुसकर महिलाओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है, जिससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंचा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 30, 2020, 11:12 AM IST
बता दें कि सीधी पुलिस जहां अब तक अच्छा काम कर प्रदेश में सीधी का नाम रोशन कर रही थी, वहीं दूसरी ओर सिटी कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी राजेश पांडेय (Rajesh Panday) द्वारा कंग्रेस नेता के घर में रात को घुस कर की गाई गुंडागर्दी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. दरअसल 18 जून की रात करीब 9:00 बजे कोतवाली आरक्षक अमरेंद्र सिंह और और अनूप पेट्रो ने शराब के नशे में कांग्रेस नेता अशोक सिंह चौहान (Congress leader Ashok Singh Chauhan) के यहां आए रिश्तेदारों की कार में ठोकर मार दी. कहा जा रहा है कि कार में महिलाएं भी थीं. इसके बाद आरक्षकों ने महिलाओं से बदसलूकी करनी शुरू कर दी, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. बाद में अशोक सिंह मौके पर गए और समझा कर दोनों आरक्षकों को भेज दिया.
अशोक सिंह चौहान के घर पर 40 से 50 सिपाहियों के साथ पहुंच गए
इधर नए दरोगा राजेश पांडेय 25 अगस्त को अशोक सिंह चौहान के घर पर 40 से 50 सिपाहियों के साथ पहुंच गए और अशोक सिंह और उनके भाइयों सहित तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उन लोगों को पैदल ही कोतवाली तक लाया गया. फिर, 2 घंटे बाद बगैर कार्रवाई किए ही सभी को छोड़ दिया गया. इधर पूरे शहर में लगे CCTV कैमरे में नेता जी की पुलिस के द्वारा निकाली गाई जुलूस की दस्ता कैद हो गई. अब नेता जी अपने आप को अपमानित महसूस करने लगे हैं. यही नहीं नेता जी के घर पहुंची दो थानों की पुलिस ने नेता जी के भतीजे के साथ मारपीट भी की जिसकी शिकायत चाइल्ड वेलफेयर में की गई है.महिलाओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी की
वहीं, कांग्रेस नेता का कहना है कि घर में घुसकर महिलाओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी की है, जिससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंचा है. बीते 30 साल मैं सरपंच रहा हूं. एक शिकायत भी मेरे खिलाफ थाने में नहीं है. फिर भी पुलिस ने मेरे साथ आतंकवादी की तरह बर्बरता दिखाई है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.