MP: लागातार हो रही बारिश से रायसेन और हरदा जिले में कई गांव हुए जलमग्न, सेना से मांगी गई मदद- MP: Due to rain, many villages in Raisen and Harda district are flooded NODBK | raisen – News in Hindi

MP: लागातार हो रही बारिश से रायसेन और हरदा जिले में कई गांव हुए जलमग्न, सेना से मांगी गई मदद- MP: Due to rain, many villages in Raisen and Harda district are flooded NODBK | raisen – News in Hindi


जिले में नर्मदा किनारे बसे गांवो में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. लगातार बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा बीते 30 सालों के अपने सबसे ज्यादा जलस्तर 275 मीटर पर पहुंच गया है. नर्मदा के उफान पर होने से गोला, छीपानेर, गोन्दा गांव, गंगेश्वरी, शमशाबाद, हंडिया और गोयत सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, सेकड़ों घर जलमग्न हो गए है. हंडिया में नेशनल हाइवे पर बना पुल कल से अभी तक बन्द है. नर्मदा में पानी ज्यादा होने से पुलिस विभाग ने पुल से भारी आवागमन बन्द कर रखा है, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है.





Source link