नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब सबसे अधिक 4 बार जीतने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कई बार मुश्किल हालातों से निकल कर ट्रॉफी को कब्जाया है. आज हम मुंबई इंडियंस (MI) की एक ऐसी अनोखी जीत के बारे में बात कर रहे हैं जो सिर्फ मंबई ही कर पाई है. पिछले 12 सालों से इस टीम का यह रिकॉर्ड आईपीएल इतिहास में अब भी कायम है.
बॉल के अंतर से मुंबई इंडियंस के नाम सबसे बड़ी जीत
आईपीएल के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 38वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई के कप्तान और भारत पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सचिन के इस निर्णय को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सही साबित किया. केकेआर की पूरी टीम महज 67 रनों पर ऑल आउट हो गई.
ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिले 68 रनों के मामूली से लक्ष्य को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व खब्बू बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की 17 बॉल में नाबाद 48 रनों की आतिशी पारी के दम पर मात्र 5.3 ओवर यानी पावरप्ले में 68-2 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सबसे अधिक 87 गेंद शेष रहते हुए यह जीत दर्ज की. आईपीएल के 12 साल में अब तक कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है. साथ ही यह मैच आईपीएल इतिहास का जल्दी खत्म होने वाला सबसे छोटा मुकाबला है.
मुंबई इंडियंस ने 4 बार जीती है आईपीएल ट्रॉफी
मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस का नाम आईपीएल इतिहास (IPL History) में टॉप पर है क्योंकि आईपीएल के खिताब को सबसे ज्यादा बार अगर किसी ने जीता है, तो वह सिर्फ और सिर्फ मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में साल 2013 में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का कीर्तिमान हासिल किया था. उसके बाद टीम ने साल 2015 से लेकर 2019 के बीच में 3 बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. जिनमें साल 2015, 2017 और 2019 शामिल हैं.