- Hindi News
- Career
- New Education Policy Will Help In Regaining The Past Glory Of The Country: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल भी कार्यक्रम में मौजूद
- ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ऑनलाइन हुआ कार्यक्रम
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति के बारे में कहा कि यह नीति भारत को शिक्षा के केंद्र के रूप में अपने पिछले गौरव को दोबारा हासिल करने में मदद करेगी। ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निशंक ने यह बात कही। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे हैं।
राष्ट्रपति ने मूल्य आधारित शिक्षा दिया जोर
अपने संबोधन में, निशंक ने कहा कि एक युग था जब भारत विदेशों को “अकादमिक कौशल” के लिए “आकर्षित” किया गया था।” अब, नई शिक्षा नीति के जरिए वही शिक्षा वापस हासिल करने का समय है। वहीं राष्ट्रपति कोविंद इस दौरान ने छात्रों और युवाओं के विकास और विकास के लिए मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल गणेशी लाल भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में राज्यपाल गणेशी लाल ने आशा व्यक्त की, कि राष्ट्र नई शिक्षा नीति के तहत पारंपरिक ज्ञान का उपयोग करेंगे। साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ज्यादा से ज्यादा ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए अधिक सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।
0