Raining since morning … Tapti river’s small bridge drowns | सुबह से हो रही बारिश… ताप्ती नदी की छोटी पुलिया डूबी

Raining since morning … Tapti river’s small bridge drowns | सुबह से हो रही बारिश… ताप्ती नदी की छोटी पुलिया डूबी


बुरहानपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण शनिवार दोपहर करीब 3 बजे नेपानगर-अंबाडा स्थित ताप्ती नदी का छोटा पुल डूब गया। जबकि एक दिन पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। एक दिन पहले ही यहां अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे। दूसरे दिन सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद पुल डूब गया और ताप्ती नदी में पानी लबालब हो गया।

0



Source link