33 detainees, 3 jail personnel, superintendent and his wife Corona positive in two days in district jail | जिला जेल में दो दिन में 33 बंदी,3 जेलकर्मी ,सुपरीटेंडेंट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

33 detainees, 3 jail personnel, superintendent and his wife Corona positive in two days in district jail | जिला जेल में दो दिन में 33 बंदी,3 जेलकर्मी ,सुपरीटेंडेंट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 33 Detainees, 3 Jail Personnel, Superintendent And His Wife Corona Positive In Two Days In District Jail

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिला जेल में नहीं हो पा रही ठीक तरीके से केयर,अफसर नाराज

जिला जेल में अचानक कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। दो दिन में 33 बंदी व जेलकर्मी संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा वहां के सुपरीटेंडेट और उनकी पत्नी भी पॉजिटीव आए हैं। सेंट्रल जेल अक्षीधक राकेश भांगरे ने बताया कि जिला जेल में अचानक संक्रमण बढ़ा है।

भांगरे के अनुसार सोमवार को यहां 19 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को 14 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें 3 जेलकर्मी भी हैं। वहीं, रविवार को जिला जेल अक्षीक्षक अजमेर सिंह और उनकी पत्नी भी पॉजिटीव भी आई है। सभी कैदियों को अस्थाई जेल असरावद खुर्द में भर्ती करवाया गया है। वहां उनका स्पेशल ट्रीटमेंट हो रहा है। अफसर व उनकी पत्नी को निजी अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि जिला जेल में कई दिनों से वहां ठीक तरीके से केयर नहीं की जा रही थी। इसलिए वहां का माहौल बिगड़ा है। इसको लेकर अफसर भी नाराज हैं। एक साथ इतने लोगों के पॉजिटिव आने से और भी कैदी व स्टाफ प्रभावित हो सकता है।

0



Source link