नई दिल्ली: अपने करियर के दौरान सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर मशहूर रहे जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) 31 अगस्त 2020 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज जवागल श्रीनाथ आईसीसी के सबसे प्रतिष्ठित मैच रेफरी माने जाते हैं. वैसे तो श्रीनाथ के नाम पर भारतीय क्रिकेट के कई तरह के रिकॉर्ड जुड़े हुए हैं, लेकिन उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताना चाहेंगे उन 5 खास रिकॉर्ड के बारे में, जो कभी तोड़े नहीं जा सके हैं.
9-1-35-4
On Javagal Srinath’s birthday, revisit his match-winning spell against Sri Lanka from the 2003 ICC Men’s Cricket World Cup pic.twitter.com/0GuMoTOzlG
— ICC (@ICC) August 31, 2020
पहले ही प्रथम श्रेणी मैच में ली थी हैट्रिक
जवागल श्रीनाथ के नाम पर अपने पहले ही रणजी ट्रॉफी मैच में हैट्रिक लगाकर प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज है. दुनिया में 3 ही गेंदबाज ये कारनामा कर पाए हैं. वर्ष 1989 में हैदराबाद के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए श्रीनाथ ने ये करिश्मा किया था. वे ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज के सर्वाधिक वनडे विकेट
श्रीनाथ ने 229 वनडे मैच में 315 विकेट अपने करियर में लिए थे, जो आज भी किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. वनडे में वे आज भी अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद विकेट के लिहाज से दूसरे नंबर के भारतीय गेंदबाज हैं. कुंबले के नाम पर 269 मैच में 334 विकेट हैं. 67 टेस्ट मैच में 236 विकेट लेने वाले श्रीनाथ अपने रिटायरमेंट के समय कपिल देव (Kapil Dev) के बाद भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर के तेज गेंदबाज थे. बाद में जहीर खान उन्हें पीछे छोड़ दिया.
Iconic action. Iconic bowler
Here’s wishing the first Indian fast bowler to go past ODI wickets, JavagalSrinath, a very Happy Birthday pic.twitter.com/EAUfvWkO2J
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 31, 2020
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
श्रीनाथ ने अपने करियर में 4 आईसीसी वनडे विश्व कप खेले थे. वर्ष 1992, 1996, 1999 और 2003 में खेले इन विश्व कप में श्रीनाथ के नाम पर 44 विकेट दर्ज हैं, जो किसी भारतीय गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है. बाद में जहीर खान ने भी 44 विकेट पूरे कर उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन तोड़ नहीं पाए.
matches, wickets
Only India paceman with over ODI wickets
India’s joint-highest wicket-taker in Men’s CWC
Refereed in ests, ODIs, THappy birthday to Javagal Srinath pic.twitter.com/9lBudmJQvh
— ICC (@ICC) August 31, 2020
पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट तेज गेंदबाजी प्रदर्शन
श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1999 के कोलकाता टेस्ट मैच में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे, जो भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल तीसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. श्रीनाथ से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी लेग स्पिनर अनिल कुंबले और खब्बू स्पिनर वीनू मांकड के नाम पर दर्ज है. ऐसे में भारत की तरफ से बेस्ट तेज गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीनाथ का है, जो तोड़ा नहीं जा सका है. पारी में बेस्ट प्रदर्शन के लिहाज से 8/86 वाले श्रीनाथ ठीक 8/85 वाले कपिल देव के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं.
Tests and ODIs
international wickets
Only #TeamIndia fast bowler to take over 300 ODI wickets
One of the finest pacers and now a match refereeHere’s wishing Javagal Srinath a very happy birthday. pic.twitter.com/DzDOAg785D
— BCCI (@BCCI) August 31, 2020
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज
श्रीनाथ ने वर्ष 1996 के अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में गेंदबाजी करते हुए 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम को सिर्फ 105 रन पर आउट कर दिया था. श्रीनाथ ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो आज तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है.