Bhopal Accident: Child Dies Today Due To Falling On Cement Block Today In Awadhpuri Area | भोपाल में बेटियों को छत पर छोड़कर मां नीचे आई; एक मिनट के अंदर ही बड़ी बेटी 20 फिट नीचे गिरी, सिर पर गंभीर चोट आई थी

Bhopal Accident: Child Dies Today Due To Falling On Cement Block Today In Awadhpuri Area | भोपाल में बेटियों को छत पर छोड़कर मां नीचे आई; एक मिनट के अंदर ही बड़ी बेटी 20 फिट नीचे गिरी, सिर पर गंभीर चोट आई थी


भोपाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के अवधपुरी इलाके में छत से गिरकर घायल हुई अंजलि का इलाज के दौरान का फोटो। पांच दिन बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

  • बहन के साथ खेलते समय हादसे का शिकार हुई
  • बच्ची इसी साल दूसरी क्लास में आई थी

भोपाल के अवधपुरी इलाके में मासूम बेटियों को छत पर खेलता छोड़कर आना एक मां को जिंदगी भर का दर्द दे गया। मां के जाते ही एक मिनट के अंदर ही 8 साल की बड़ी बेटी 20 फिट नीचे सीमेंट के ब्लॉक पर सिर के बल गिर गई। उसे सिर पर गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छत पर दीवार ठीक से नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ।

अवधपुरी थाने के एसआई राकेश सिंह परिवार ने बताया कि छठीलाल यादव 80 फिट रोड स्थित ओपी ओझा के मकान में किराए से रहते हैं। गत 25 अगस्त की शाम को उनकी पत्नी और बेटियां पहली मंजिला की छत पर थीं। इसी दौरान किसी काम से उनकी पत्नी को नीचे आना पड़ा। मां बेटियों को खेलते हुआ छोड़कर एक मिनट के लिए नीचे आ गईं।

इसी दौरान उनकी 8 साल की बड़ी बेटी अंजलि छत से नीचे गिर गए। वह करीब 20 फिट नीचे सीमेंट के ब्लॉक पर गिरी। सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसआई परिहार ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण आज उनसे ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई है।

इसी साल दूसरी क्लास में आई थी
परिजनों ने बताया कि अंजली इसी साल दूसरी क्लास में आई थी। उसकी ऑन लाइन क्लास चल रही थीं। एसआई परमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों के पूरी तरह से बयान नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में घटना के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है।

0



Source link