- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Ganpati Visarjan (Immersion) Date 2020 Update: Temporary Eco friendly Tanks Have Been Built
इंदौर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोगों को अपने घर से गजानन की प्रतिमा को कुंड तक पहुंचाना होगा, जहां से निगमकर्मी विसर्जन के लिए लेकर जाएंगे।
- निगम ने 85 वार्डों और प्रमुख स्थानों पर बडे़-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए
पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए निगम ने 85 वार्डों में और शहर के प्रमुख स्थानों पर बडे़-छोटे अस्थायी पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं। 1 सितंबर सुबह से लोग अपने हाथों से मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन कर सकते हैं। इसके अलावा लोग चिन्हित स्थान पर भी प्रतिमा दे सकते हैं। इनका विसर्जन 2 सितंबर को किया जाएगा।
अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया किला मैदान जोन कार्यालय, बड़ा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खडे़ गणेश वृंदावन कालोनी पार्षद कार्यालय के सामने, छोटा बांगडदा तालाब पशु चिकित्सालय के पास, हुकुमंचद काॅलोनी, परमानंद हाॅस्पिटल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल के पास, सिलावटपुरा मेन रोड चौराहा, मालगंज चौराहा हनुमान मंदिर के पास, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, विश्रांति चौराहा, नगर निगम गेट के पास, सदर बाजार मेन रोड पानी की टंकी के पास, मरीमाता चौराहा, भागीरथुपरा पानी की टंकी, वृंदावन चौराहा, महाराणा प्रताप जोन कार्यालय, कुशवाह नगर मुंशी प्रतिमा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, सुखलिया जोन कार्यालय परिसर, भमोरी प्लाजा के पास, शालीमार बंगलो चौराहा, सुभाष नगर, पाटीनपुरा, मजदूर चौक बजरंग नगर, स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी सेंटर बनाया गया है।
इसके अलावा मेदांता हाॅस्पिटल के सामने रसोमा चौराहा, टैम्पो स्टैंड पानी की टंकी स्कीम नंबर 78, निरंजनपुर खालसा चौक, बर्फानी धाम पानी की टंकी, लसुडिया पुलिस चौकी के सामने, समर पार्क चौराहा, सांई मंदिर चिकित्सक नगर, एमआईजी थाने के सामने, एलआईजी चौराहा, मालवा मिल चौराहा, एमआर-9 चौराहा, काली मंदिर खजराना रोड, खजराना चौराहा, साकेत क्लब साकेत नगर, महक वाटिका एमआर 9, गीता भवन मंदिर के सामने, तिलक नगर स्कूल सब्जी मंडी के पास, पिंक सिटी सर्विस रोड, हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ, खातीपुरा पुलिस चौकी, हरसिद्धी मंदिर के सामने, सोनकर धर्मशाला के सामने, गाड़ी अडडा चौराहा छावनी चौराहा, सिंधी कालोनी चौराहा, लाडकाना नगर, पिपल्यापाला रीजनल पार्क, बिलावली तालाब, राजेन्द्र नगर थाने के पास, राम मंदिर राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा तालाब, सिलिकाॅन सिटी गेट, हवाबंगला जोन कार्यालय, फूटी कोठी विकास ट्रेडर्स के पास, सिरपुर ग्वाला काॅलोनी, चंदन नगर चौराहा, महूनाका चौराहा, दशहरा मैदान पानी की टंकी, माणिकबाग चौराहा, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, सिरपुर काॅलोनी बड़ा तालाब चढाव के पास, एरोड्रम थाना, कालानी नगर पानी की टंकी, बिजासन मंदिर तालाब, जोन 17 जोनल कार्यालय, खेडापति हनुमान मंदिर, पटेल मार्केट गौरी नगर मुख्य मार्ग, परदेशीपुरा चौराहा, मूसाखेडी चौराहा सांई मंदिर के पास, जोन 18 कार्यालय, अग्रसेन चौराहा नवलखा काॅम्पलेक्स के पास, नवलखा चौराहा संवाद नगर, होल्कर प्रतिमा बंगाली चौराहा, पिपल्याहाना तालाब के पास, तेजाजी चौक पालदा, बिचौली हप्सी गैस गोडाउन के पास बायपास चौराहो के साथ ही शहर के अन्य स्थानों सहित 90 से अधिक स्थानों पर अस्थाई पर्यावरण हितैषी कुंड पर गणेश प्रतिमा का विजर्सन के लिए एकत्रिकरण किया जाएगा।
0