Indore Mobile Shop Robbery;Accused Arrested By Madhya Pradesh Crime Branch | होर्डिंग लगाने के गए युवक ने की दुकान की रैकी, मौका पाकर ताला तोड़ ले भागा 78 हजार के चार मोबाइल

Indore Mobile Shop Robbery;Accused Arrested By Madhya Pradesh Crime Branch | होर्डिंग लगाने के गए युवक ने की दुकान की रैकी, मौका पाकर ताला तोड़ ले भागा 78 हजार के चार मोबाइल


इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी विनयने पूछताछ में जुर्म कबूला, आरोपी होर्डिंग लगाने का काम करता है।

  • क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज पुलिस के साथ मिलकर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया
  • चोर ने पलासिया स्थित अथर्व इन्फोकॉम एलजी छप्पन दुकान को बनाया था निशाना

क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज पुलिस के साथ मिलकर शॉप का ताला तोड़कर मोबाइल चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 78 हजार रुपए कीमत के चोरी के चार मोबाइल बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने होर्डिंग लगाने के दौरान की दुकान की रैकी की और मौका पाकर घटना को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तुकोगंज क्षेत्र से कोई अज्ञात अथर्व इन्फोकॉम एलजी छप्पन दुकान पलासिया से ताला तोड़कर चार मोबाइल चुरा कर ले गया है। इस पर क्राइम ब्रांच ने तुकोगंज पुलिस के साथ मिलकर आरोपी विनय उर्फ एण्डी पिता राजेन्द्र बेरवा निवासी पंचम की फेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया।

आरोपी ने बताया कि वह होर्डिंग बोर्ड लगाने का काम करता है जो कि कुछ दिनों पूर्व छप्प्पन दुकान के क्षेत्र में होर्डिंग बोर्ड लगाने गया था। उसी समय आरोपी ने दुकानों की रैकी कर ली थी। मौका पाकर दुकान के ताले तोड़कर उसने चार मोबाइल चुरा लिए थे। आरोपी को गिरतार कर उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मोबाइल की कीमत 78 हजार 500 रुपए आंकी गई है।

0



Source link