नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) में अपने बल्ले का दम दिखाया है. निकोलस पूरन ने सीपीएल में गयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया है. मुकाबले में पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए, जिसे गयाना ने 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया.
इस तरह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली. निकोलस ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 222.22 का रहा. इस पारी में उन्होंने लगातार 3 छक्के भी लगाए. इसके शानदार पारी के लिए निकोलस पूरन को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया. बता दें कि ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस सीपीएल सीजन पहला शतक है.
CENTURION!!! What an innings by Nicholas Pooran. #CPL20 #SKPvGAW #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/cpXM775mW6
— CPL T20 (@CPL) August 30, 2020
यह पारी इसलिए इतनी खास है क्योंकि सैंट किट्स एंड नेविस पैटरियट्स की टीम 20 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई थी. जिसमें जोशुआ डसिल्वा ने 46 गेंदों में 59 रन की पारी खेली थी. जबकि दिनेश रामदीन 30 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की जीत की उम्मीद तो सभी को थी.
लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि कोई बल्लेबाज इस 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ पाएगा. यहां तक कि टी-20 मैच में इतने कम स्कोर का पीछा करते हुए नंबर 4 पर शतक लगाना आसान नहीं है, लेकिन निकोलस पूरन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया.
आईपीएल शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का वक्त बचा है और अपने टीम के किसी खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन देखकर फ्रेंचाइजी में खुशी की लहर दौड़ना जाहिर हैं. पंजाब के लिए निकोलस के इस शतक ने जहां उम्मीदे बढ़ा दी है वहीं और टीमों के लिए इस खिलाड़ी को हलके में लेगा महंगा साबित हो सकता है.