होशंगाबाद18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। ट्यूब और लकड़ी को जाेड़कर बनाई नाव से पानी लेने आते हुए लोग।
- बाढ़ के तीसरे दिन भी आदमगढ़ सहित बंगाली काॅलाेनी, संजय नगर, महिमा नगर अाैर भीलपुरा क्षेत्राें भर रहा पानी
शहर में शुक्रवार रात नर्मदा में आई बाढ़ से शहर के आदमगढ़ सहित बंगाली काॅलाेनी, संजय नगर, महिमा नगर और भीलपुरा क्षेत्राें में लाेगाें के घराें में छत तक पानी भर गया। बाढ़ के तीसरे दिन रविवार काे भी शहर के इन सभी मोहल्लों में नाव चलीं और लाेगाें काे बाहर निकाला गया। इस दाैरान आदमगढ़ की कई गलियों में करीब 12 से 20 फीट तक पानी भरा हुआ था। हालांकि शनिवार की अपेक्षा रविवार काे 8 से 10 फीट पानी कम हुअा है। आदमगढ़ में दाे मंजिला घराें पर लाेग रुके हुए हैं। लाेगाें ने बाढ़ के कारण अपने घराें का कीमती सामान छताें पर और पहली व दूसरी मंजिल पर संभालने का प्रयास किया। अब लाेगाें के पास पीने का पानी भी नहीं है, इसलिए लाेगाें ने ट्यूब और लकड़ी जाेड़कर बनाई, इन नाव से पीने का पानी 500 मीटर दूर से भरकर ला रहे हैं। खाने-पीने का सामान भी लाेग बाहर निकल कर ला रहे हैं। आदमगढ़ बस्ती से सटा हुअा बड़ा नाला है जाे कि भाेपाल तिराहे पर जाकर मिलता है नाले से हाेता हुआ नर्मदा का बैक वाटर आदमगढ़ पहुंचा है। हालांकि प्रशासन एनडीअारएफ की मदद से लाेगाें काे बाहर निकाल रहा है। आदमगढ़ में चाराें ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। मुख्य मार्ग भाेपाल तिराहे से करीब 500 से 700 मीटर तक पानी ही पानी है। लाेगाें काे अब से पहले आई बाढ़ से यह अनुमान था कि बाढ़ के दूसरे दिन पानी उतर जाएगा, लेकिन यह पहला माैका है जबकि पानी तीसरे दिन भी कम नहीं हुआ है।
राेहना के पास केवलारी नदी के बहाव से पुल के पास राेड बही, हरदा मार्ग बंद
पिछले तीन दिनाें से निरंतर हाे रही बारिश के चलते आई बाढ़ से हरदा राेड स्थित ग्राम रोहना के पास केवलारी नदी की पुलिया के पास राेड बह गई। इस कारण होशंगाबाद का हरदा से संर्पक कट गया। राेहना निवासी संदीप यदुवंशी ने बताया कि शनिवार रात केवलारी पुलिया से सटी सड़क का एक हिस्सा उखड़ गया। यहां नदी पर पानी का बहाव बहुत तेज था, बाढ़ के कारण सड़क का हिस्सा उखड़ गया। उक्त मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। बारिश कम हाेने के बाद राेड की मरम्मत की जाएगी। आवागम करने वाले लाेग राेहना से पतलई व पलासी गांव हाेते हुए आगे की ओर जा रहे हैं।
बाढ़ प्रभावित लोगों काे कांग्रेसियों ने बांटे भाेजन के पैकेट
बाढ़ प्रभावित लाेगाें काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदमगढ़, बंगाली काॅलाेनी के लाेग जाे भाेपाल तिराहे पर पाल लगाकर रह रहे हैं उन्हें भाेजन पैकेट वितरण किए। इस दाैरान विचार विभाग के जिला अध्यक्ष भूपेश थापक, प्रदेश महासचिव आईटी सेल प्रदेश महासचिव सचिन जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, यूथ कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी कपिल यादव, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण चौहान, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बलवीर चौहान, एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहन जैन, एनएसयूआई के विकास आर्य, शिवम अहिरवार, आयुष पांडे, मानस, विक्की जमनानी, गोलू यादव आदि उपस्थित रहे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नगर पालिका ने जनरेटर से चलाए ट्यूवबेल
होशंगाबाद| शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नगर पालिका ने मूलभूत सुविधाएं देना शुरू कर दिया है। नगर पालिका ने रेलवे स्टेशन के पास ग्वालटाेली और आबकारी वेयर हाउस के पास नपा के ट्यूवबेल काे जनरेटर लगाकर क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू की। नपा के जल शाखा प्रभारी याेगेश साेनी ने बताया कि बाढ़ के कारण शहर के कई हिस्सों में पिछले दाे दिनाें से बिजली की सप्लाई बंद है। इस कारण लाेगाें काे पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका के टैंकरों से सप्लाई दी जा रही है। लेकिन रविवार काे शहर के दाे हिस्सों में ट्यूवबेल के कनेक्शन में जनरेटर लगाकर बाेरवेल से पानी की सप्लाई की है। करीब 3000 लोगों को बोरवेल से पानी सप्लाई किया। शहर के एेसे स्थान जहां बिजली बंद है वहां पर ट्यूवबेल में जनरेटर लगाकर पानी की सप्लाई की जा रही है।
0