उन्होंने बताया कि खान के निवास से इस झंडे को जब्त कर लिया गया है. (सांकेतिक फोटो)
एक अधिकारी ने बताया कि एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. इसमें पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रीय ध्वज को एक घर की छत पर फहराते देखा गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है. इसमें पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को एक घर की छत पर फहराते देखा गया था. उन्होंने बताया कि खान के निवास से इस झंडे को जब्त कर लिया गया है.
जानकारी मिलने के बाद उसने यह झंडा अपने घर की छत से हटा दिया
राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह ने कहा कि जिले के क्षिप्रा गांव में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने के बारे में एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तहसीलदार ने उन्हें जांच करने के निर्देश दिये थे. सिंह ने जब घर के मालिक फारूख खान से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसके 12 वर्षीय बेटे ने अज्ञानता के कारण पाकिस्तान के झंडे को घर के ऊपर फहरा दिया. हालांकि खान यह जवाब नहीं दे सके कि उसके बेटे को यह झंडा कहां से मिला. सिंह ने बताया कि खान को इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने यह झंडा अपने घर की छत से हटा दिया. बाद में राजस्व निरीक्षक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.खालिस्तान का झंडा फहरा दिया था
बता दें कि हाल ही में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के मोगा में खालिस्तानी समर्थकों ने मुख्य प्रशासनिक भवन के ऊपर ही खालिस्तान का झंडा फहरा दिया था. इतना ही नहीं, खालिस्तान समर्थकों ने वहां लगे तिरंगे झंडे को भी हटा दिया था. मोगा स्थित जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स में दो खालिस्तानी युवकों ने 5वीं मंजिल पर चढ़ कर छत की पाइप पर खालिस्तान का झंडा फहराया था.