अगस्त में MG Motor India की बिक्री 41.2 फीसदी बढ़ी, Hector Plus की मांग बढ़ी | auto – News in Hindi

अगस्त में MG Motor India की बिक्री 41.2 फीसदी बढ़ी, Hector Plus की मांग बढ़ी | auto – News in Hindi


नई दिल्ली. एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 फीसदी बढ़कर 2,851 यूनिट्स पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हेक्टर प्लस (Hector Plus) को यात्रा पर अंकुशों में ढील के बाद परिवार खंड से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है.

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमने जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल उत्पादन बढ़ाया है. हम हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं. साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है.

मारुति की बिक्री 17% से ज्यादा बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे. कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी.यह भी पढ़ें- देश का सबसे बड़ा बैंक SBI दे रहा सस्ते में ‘Green Car Loan’, 90 फीसदी रकम होगी फाइनेंस- जानें सबकुछ

माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों.. आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी. इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी.

मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी. कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 18,522 इकाई रही थी. अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.3 प्रतिशत घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था

हुंडई मोटर की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी

देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) की बिक्री में अगस्त में 20 फीसदी का इजाफा हुआ. कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी. अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 वाहन बेचे. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 38,205 यूनिट्स बेचे थे. अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़ी लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में भारी कमी आई है. हुंडई मोटर ने इस बार अगस्त में केवल 6,800 यूनिट्स का निर्यात किया जबकि पिछले साल इस महीने कंपनी ने 17,800 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री घटी
इस बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की अगस्त में बिक्री 48.08 फीसदी की गिरावट के साथ 5,555 यूनिट रही. पिछले साल कंपनी ने अगस्त में घरेलू बाजार में 10,701 कारें बेची थी. हालांकि इस साल जुलाई की तुलना में कंपनी की बिक्री बढ़ी है. तब कंपनी ने 5,386 यूनिट्स बेची थीं.





Source link