कारों की बिक्री में आई तेजी! Maruti Suzuki की अगस्त सेल्स 17% बढ़ी | auto – News in Hindi

कारों की बिक्री में आई तेजी! Maruti Suzuki की अगस्त सेल्स 17% बढ़ी | auto – News in Hindi


Maruti की इस महीने की सेल में हुई 17% की बढ़ोतरी, छोटी गाड़ियों की बढ़ी बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मंगलवार को बताया कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 116,704 यूनिट्स बेचीं, जो 2019 के अगस्त में बेची गईं 94,728 यूनिट्स की तुलना में काफी ज्यादा है


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 1, 2020, 1:00 PM IST

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने मंगलवार को अगस्त में बिक्री में 17.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,24,624 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की है. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,06,413 यूनिट्स की बिक्री की थी. पिछले साल की तुलना में घरेलू बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई हो गई, जो अगस्त 2019 में 97,061 इकाई थी.

मिनी कारों की सेल इतनी बढ़ी
ऑल्टो और वैगनआर (Alto, Wag-nor) जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 10,123 इकाइयों की तुलना में 19,709 इकाई रही, जो 94.7 प्रतिशत थी. पिछले साल अगस्त में 54,274 कारों की तुलना में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई हो गई.

ये भी पढ़ें:- बैंक ग्राहक के लिए बड़ी खबर! सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक…मिड-साइज़ कारों की बिक्री का आंकड़ा 

मिड-साइज़ सेडान सियाज़ पहले 1,596 यूनिट की तुलना में इस बार 1,223 यूनिट बिकी थी, जो 23.4 फीसदी कम थी. एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई हो गई, जो एक साल पहले महीने में 18,522 इकाई थी. कंपनी का कहना है कि अगस्त में एक्सपोर्ट 15.3 फीसदी घटकर 7,920 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 9,352 यूनिट था.





Source link