150cc इंजन के साथ Vespa Racing Sixties आज भारत में करेगी एंट्री, जानें कीमत और शानदार फीचर्स | auto – News in Hindi

150cc इंजन के साथ Vespa Racing Sixties आज भारत में करेगी एंट्री, जानें कीमत और शानदार फीचर्स | auto – News in Hindi


Vespa Racing Sixties

देश में प्रीमियम रेंज के लोकप्रिय स्कूटर बनाने वाली कंपनी Vespa आज Racing Sixties एडिशन लॉन्च करने जा रहा है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 1, 2020, 5:56 AM IST

देश में प्रीमियम रेंज के लोकप्रिय स्कूटर बनाने वाली कंपनी Vespa आज Racing Sixties एडिशन लॉन्च करने जा रहा है. बता दें, इसे कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था. नए वेस्पा स्कूटर की ग्राफिक स्कीम 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है. इस स्कूटर को इस साल मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण कंपनी के लॉन्चिंग प्लान में देरी हुई. जिसमें SXL 150 मॉडल के समान ही इंटरनल फीचर्स दिए जाएंगे. इस स्कूटर में व्हाइट रंग को आधार के रूप में इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ-साथ रेड और गोल्ड ग्राफिक्स को कंट्रास्ट के रूप में उपयोग किया गया है जो सामने और किनारों की ओर बढ़ते हैं

Racing Sixties का लुक
Racing Sixties की सीटों के ऊपर सफेद रंग की पाइपिंग दी गई है. वहीं हेडलाइट सराउंड, मिरर और एग्जॉस्ट शील्ड जैसे बिट्स मैट ब्लैक शेड में आते हैं. इस लिमिटेड वर्जन में एक स्मोक्ड विंडस्क्रीन भी मिलती है जो इस स्कूटर की अपील को बढ़ाती है. स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं. जो इसकी ओवरऑल लुक को और शानदार बनाती है. इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है. वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी.

ये भी पढ़ें : भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी- जानिए यहांइंजन

वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है. बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 200 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर व्हील में 140 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है, जबकि रियर में ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन मिलता है.

ये भी पढ़ें : Kawasaki Vulcan S BS6 भारत में हुई लॉन्च, देगी Royal Enfield और Harley Davidson को टक्कर- जानें कीमत

कीमत
भारत में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले लिमिटेड एडिशन Vespa Racing Sixties स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रहने की उम्मीद है. वहीं इसके डोनर मॉडल BS6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है.





Source link