Vespa Racing Sixties
देश में प्रीमियम रेंज के लोकप्रिय स्कूटर बनाने वाली कंपनी Vespa आज Racing Sixties एडिशन लॉन्च करने जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 1, 2020, 5:56 AM IST
Racing Sixties का लुक
Racing Sixties की सीटों के ऊपर सफेद रंग की पाइपिंग दी गई है. वहीं हेडलाइट सराउंड, मिरर और एग्जॉस्ट शील्ड जैसे बिट्स मैट ब्लैक शेड में आते हैं. इस लिमिटेड वर्जन में एक स्मोक्ड विंडस्क्रीन भी मिलती है जो इस स्कूटर की अपील को बढ़ाती है. स्कूटर में इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं. जो इसकी ओवरऑल लुक को और शानदार बनाती है. इसमें अंडर-सीट लाइट दी गई है. वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी.
ये भी पढ़ें : भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से इन देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी- जानिए यहांइंजन
वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर में BS6 कंप्लायंट 150cc, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600rpm पर 10.4hp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में ऑटोमैटिक CVT गियरबॉक्स दिया गया है. बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.
ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 200 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर व्हील में 140 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है, जबकि रियर में ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन मिलता है.
कीमत
भारत में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले लिमिटेड एडिशन Vespa Racing Sixties स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रहने की उम्मीद है. वहीं इसके डोनर मॉडल BS6 इंजन वाले SXL 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है.