- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mhow
- Between Patalpani To Kalakund, The Hills Have Covered A Sheet Of Greenery, The Mountain River Is Also In Full Swing Due To Rain
महूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महू के आगे पातालपानी-कालाकुंड रेलवे ट्रैक पर घाट सेक्शन में पहाड़ाें ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है। वहीं यहां खाई में बहती पहाड़ी नदी भी अब लगातार बारिश से शबाब पर बह रही है।
हेरिटेज ट्रेन के शुरू हाेने का इंतजार…
रेलवे ने इस ट्रैक की सुंदरता काे देखते हुए इस ट्रैक पर दाे साल पूर्व हेरिटेज ट्रेन की शुरुअात की थी, लेकिन काेराेना महामारी के चलते अभी इस रूट पर ट्रेनाें की अावाजाही बंद है। जिससे हेरिटेज ट्रेन भी नहीं चल रही है। जबकि बारिश ही हेरिटेज ट्रेन का सबसे प्रमुख सीजन रहता है।
0