- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Electricity News People Worried About Increased Electricity Bill
इंदौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
महिलाएं बोलीं- लॉकडाउन के बाद से काम-धंधा नहीं, कैसे भरें इतना बिजली बिल।
- 28 अगस्त को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़े हुए बिल माफ किए जाने की घोषणा की थी
- बिजली विभाग के खजराना जोन कार्यालय में पहुंची महिलाओं ने लगाया आरोप, कहा – कई चक्कर लगा चुके हैं
मुख्यमंत्री के बिजली बिल को लेकर मंच से घोषणा के चार दिन बाद ही जमीन पर कुछ अलग ही हकीकत नजर आई। मंगलवार को बिल भरने गईं कुछ महिलाओं को बिना सुनवाई के ही बिजली दफ्तर से भगा दिया गया। महिलाओं का कहना है कि अधिकारी कहते हैं कि मुख्यमंत्री का क्या वो तो घोषणा करके चले जाते हैं। अभी हमारे पास कोई आदेश नहीं है। बिल तो भरना ही पड़ेगा। बता दें कि 28 अगस्त को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक दिन के दौरे पर कहा था कि बिल को लेकर किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। बढ़े हुए बिल माफ किए जा रहे हैं।
1 किलो वाॅट के ऊपर के बिजली के बिलों को लेकर आम जनता को राहत की उम्मीद थी, लेकिन मंगलवार से बिजली विभाग के जोन कार्यालय पर आम जनता की जो भीड़ दिखाई दी, उसमें सभी वादे हवा में ही नजर आ रहे हैं। महिलाओं का कहना था बढ़े हुए बिल काे लेकर काेई सुनवाई नहीं हो रही है। चार से पांच बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन वे बार-बार भगा देते हैं। सीएम के घोषणा की बात कही तो कहते हैं कि सीएम से बात करो, उनका क्या वे तो बोलकर चले जाते हैं। हमारे पास कोई ऑर्डर नहीं हैं, जब आएंगे तब देखेंगे। बिल तो भरा ही पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण पहले ही हालत खराब है। कहां से रुपए लाएं। एक महिला ने कहा कि मेरे पति अपाहित हैं, कोई कमाने वाला नहीं है। इतना बिल कहां से भरें।

बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या लेकर आई थीं।
वहीं, प्रबंधक निदेशक अमित तोमर का कहना है कि इंदौर में हमारे 7 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से सवा लाख लोग योजना के लाभार्थी हैं। जो बिल आएगा वह करंट महीने का रहेगा। इसके पहले का बकाया जुड़कर नहीं आएगा। अभी बिल माफी होगी फिर किसी मद में जोड़ दिया जाएगा… के सवाल पर कहा कि जैसे शासन के आदेश होंगे, उसी अनुरूप काम किया जाएगा।
0