Lokayukta Raids At Mineral Officer Pradeep Khanna House In Indore and Bhopal | खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर में सर्चिंग, नोटों की ढेरों गड़ियां सहित इंदौर में 2 बंगले, 1 फ्लैट भी मिला

Lokayukta Raids At Mineral Officer Pradeep Khanna House In Indore and Bhopal | खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर में सर्चिंग, नोटों की ढेरों गड़ियां सहित इंदौर में 2 बंगले, 1 फ्लैट भी मिला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Lokayukta Raids At Mineral Officer Pradeep Khanna House In Indore And Bhopal

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खन्न के इंदौर और भोपाल स्थित तीन ठिकानों पर चल रही कार्रवाई।

  • भोपाल में गोविंदपुरा भोपाल स्थित बंगले, इंदौर में पटेल टॉवर और बायपास पर चल रही कार्रवाई
  • खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया है, वे खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर हैं

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर स्थिति ठिकानों पर दबिश दी। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल और एक टीम इंदौर के ठिकानों पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार शुरुआती सर्चिंग में टीम को बड़ी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज इंदौर में दो बंगले, एक फ्लैट और लाखों रुपए नकद मिले हैं। टीम अभी सर्चिंग कर रही है।

खन्ना के घर से टीम को लाखों रुपए नकद मिले हैं।

खन्ना के घर से टीम को लाखों रुपए नकद मिले हैं।

मिली जानकारी अनुसार सुबह 4 बजे टीम भोपाल में गौतम नगर, गोविंदपुरा भोपाल स्थित एक बंगले में कार्रवाई कर रही है। वहीं, इंदौर में पटेल नगर और बायपास पर जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया था। लीज मामले में खन्ना का ट्रांसफर हुआ था। उन्हें कमिश्नर ने सस्पेंड भी किया था। खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। लोकायुक्त इंदौर इंस्पेक्टर राजकुमार सर्राफ के अनुसार इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने इंदौर के पटेल टाॅवर स्थित फ्लैट, भोपाल की टीम ने गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में कार्रवाई शुरू की है।

नोटों को गिनते हुए लोकायुक्त की टीम।

नोटों को गिनते हुए लोकायुक्त की टीम।

बड़ी मात्रा में कैश मिला
सूत्रों के अनुसार खनिज अधिकारी के घर से लाखों रुपए कैश मिले हैं। अनुमान के मुताबिक कैश करीब 10 लाख रुपए है। नोट नए हैं और इनकी गिनती की जा रही है। इसके अलावा जमीन के कागजात भी मिले हैं। टीम यहां नौकरी के दौरान उनकी सैलरी के साथ ही उनकी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। इंदौर में खन्ना पटेल टॉवर में सर्चिंग चल रही है। इंदौर में जब थे तब वे यहीं रहते थे। यहां बहुत सारे दस्तावेज मिले हैं। यहां पर बेटा और बेटी और साले का बेटा है। बता दें कि हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया था। लीज मामले में खन्ना का ट्रांसफर हुआ था। खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

खन्ना अभी खनिज विभाग में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

0



Source link