मध्य प्रदेश में डीएलएडी की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं (D.el. ed Exam) मंगलवार से शुरू हो गई हैं. परीक्षा 1 से 11 सितंबर तक चलेंगी.
पहले जून महीने में परीक्षा आयोजित की जानी थी. 2 से 12 जून के बीच डीएलएड (D.el. ed Exam) प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होनी थी. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं को एमपी बोर्ड ने स्थगित कर दी थी. दो बार स्थगित हुई डीएलएड की परीक्षा आज से हो रही है. डीएलएड की परीक्षा एमपी बोर्ड साल में दो बार जून और अक्टूबर के महीने में आयोजित करवाता है. इस बार कोरोना के चलते परीक्षा के महीनों में फेरबदल किया गया है.
आज से दो पालियों में शुरू हुई परीक्षा
डीएलएड की परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू हो गई है. सुबह 9 बजे से पहली पाली की परीक्षा आयोजित हुई तो वहीं दोपहर 2:00 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा में बैठक व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जा रहा है.ये भी पढ़ें: इंदौर: जैन सन्त आचार्य विद्यासागर की चातुर्मास स्थली पर मिले 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रही परीक्षा
10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद एमपी बोर्ड ने बार बार स्थगित हो रही डीएलएड (MP Board D.EL.Ed Exam) की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी थी. डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 1 सितंबर से कराने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते एमपी बोर्ड ने जून में होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था. अब तीन महीने बाद डीएलएड की परीक्षा आयोजित हो रही हैं.