- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Roads Remain Raw, Contact With Villages Broken, Villagers Of Pipalyahar Gave Memorandum To Collector
खंडवा17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला मुख्यालय से सात किमी दूर पिपल्यातहार में सड़क, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां ग्राम पंचायत द्वारा कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा है।
ग्रामीण आशीष सिंह तंवर, रामसिंग तंवर, शैलेंद्र तंवर, विकास तंवर, सतीष कछाया, शकर कछाया, अभिषेक तंवर, दीपक तंवर, रोहित तंवर, प्रवीण तंवर ने बताया यहां आसपास के एक से दो किमी की दूरी पर स्थित गांवों से संपर्क टूट गया है। क्योंकि यहां रास्ते कच्चे होने के कारण कीचड़ जमा हो जाता है। इससे यहां ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया गांव में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, ग्राम सड़क, स्कूल के पास सड़क, पानी की टंकी व नल-जल योजना व सभी शासकीय योजनाओं के अंतर्गत होने वाले काेई भी विकास कार्य ग्राम में नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत पिपल्यातहार के सरपंच व सचिव की सूक्ष्म जांच की जाएं। बिना विकास कार्य किए ही शासकीय राशि का आहरण कैसे हो गया।
0